'मॅड अबाउट डांस' का ट्रेलर पूरी दुनिया के सामने आने से पहले अभिनेता - निर्देशक साहील प्रेम यह चाहते है की उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म का ट्रेलर सबसे पहले सुपरस्टार शाहरुख़ खान देखे। शाहरुख़ खान लम्बे अरसे से इस फिल्म से अब तक जुड़े हुए है बस इतना ही नहीं वेव सिनेमा के राजू चड्डा और टी- सीरीज के भूषण कुमार से इस फिल्म के अच्छे बैकिंग के लिए बात कर रहे है, साथ ही यह सुपरस्टार अपने व्यस्त शेडूल से समय निकाल कर फिल्म की रिलीज के वक्त प्रोमोशन भी करेंगे।
साहील को शाहरुख़ खान से मिल रहे इस सप्पोर्ट वे काफी उत्साहित है , यह लाजमी है की साहील चाहते है की फिल्म का पहला ट्रेलर शाहरुख़ देखे और उस पर अपनीमहत्वपूर्ण टिप्पणी दे।
मॅड अबाउट डांस इस फिल्म में डांस के अलग अलग अविष्कार देखने मिलेंगे, साहील इस फिल्म में मुख्य भूमिका में होने के साथ ही फिल्म निर्देशन भी साहील ने ही किया है बतौर निर्देशक साहील यह पहली डेब्यू फिल्म है।
----------------------------- ------------------------------ ------------------------------ -------
Shah Rukh Khan will be the first to see ‘Mad About Dance’ Trailer,
It is only natural that actor-director Saahil Prem wants Shah Rukh Khan to see the trailer of his directorial debut 'Mad About Dance' before it is unveiled to the world. The Khan has been personally involved with the film for a long time now. Not only has he been speaking to Raju Chadda of Wave Cinemas and Bhushan Kumar of T Series to ensure a good backing for the film, the superstar will also be taking time out from his busy schedule to promote Mad About Dance during its release.
Saahil of course is feeling absolutely indebted to get this kind of support from none other than Shah Rukh Khan and naturally wants to show his first official trailer to the Khan so that he can get his inputs and feedback before it hits the theatres.
M.A.D is a unique dance extravaganza of global standards and the young heartthrob Saahil has both directed it and is also playing the lead in it.