आज कल युथ और साथ ही बॉलीवुड को भी सेल्फ़ीज की आदत सी लग गयी है और यह जाहीर होता है क्यूंकि इस सेल्फीज की आदत पर पंजाबी हिप हॉप सॉन्ग बन रहा है जो की आज के सेल्फ़िज़ ट्रेंड को दर्शाता है।
निर्देशक गुरमीत सिंह की आगामी फिल्म " शराफत गयी तेल लेने " में अभिनेता
जायेद
खान , टीना देसाई और रणविजय यह स्टार कास्ट है तथा इन स्टार्स पर " सेल्फ़ियाँ " यह सॉन्ग गोरेगाव स्थित स्टूडियो में फिल्माया गया है , इस सॉन्ग की कोरिओग्राफी की जिम्मेदारी गणेश हेगड़े ने निभायी है यह सॉन्ग फिल्म के मुख्य पात्र ज़ायेद, टीना और रणविजय ने इस पेपी ट्रैक को एक पंजाबी फील दिया है।
फिल्म के निर्माता अखिलेश जैन कहते है "काफी सर्च करने के बाद जब यह सॉन्ग
अंजन
से सुना तो में काफी उल्हासित हुआ ,और यह सॉन्ग फिल्म के अंदर लिया और साथ ही मेने गणेश हेगड़े को यह सॉन्ग करने के लिए रिक्वेस्ट भी की।
'शराफत गयी तेल लेने" यह एक कॉमिक थ्रिलर है और इस की रिलीज अगले साल अपेक्षित है।
----------------------------- ------------------------------ ------------------------------ ----------------------
‘Sharafat Gayi Tel Lene’- Bollywood Now Comes Up With A Song About ‘Selfies’
Clicking a selfie is a habit that has proved to be the latest youth addiction and Bollywood, its a Punjabi Hip Hop track which is quick to reflect recent trends and habits, has now come up with a song on ‘selfies’, apparently.
Director Gurmmeet Singh’s upcoming venture ‘Sharafat Gayi Tel Lene’ starring Zayed Khan, Tina Desae and Rannvijay Singh will have a song titled ‘Selfiyaan’, which was recently shot at a studio in Goregaon east recently. Choreographed by Ganesh Hegde, ‘Selfiyan’, which features the three leads Zayed, Tena and Rannvijay, is a peppy track with a Punjabi feel to it.
Producer Akhilesh Jain Says" after a long search when I first heard this song from
Anjjan
I got so excited and thought that it has to be big and requested Ganesh Hegde do it. "
‘Sharafat Gayi Tel Lene’, a comic thriller, is expected to release later this year.
Kindly find the attached pic of Akhilesh Jain (Producer) , Gurmeet Singh(Director), Tena Desae, Zayed Khan, Ganesh Hegde they were shot a song called " Selfiyan" track of Sharafat Gai Tel Lene" film.