आगामी रोम - कॉम फिल्म अमित सहानी की लिस्ट" इस फिल्म में वीर का किरदार को ऐसे दिखया गया है की एक दिन वह ७५ बातो की लिस्ट बनाकर आधी रात को गर्लफ्रेंड के दरवाजे पर आ धमकते है , क्यूंकि उन्हें यह पता चलता है की उनकी प्रेमिका ने उन्हें धोका दिया है।
मजेदार बात तो यह है की यह सीन खुद वीरदास ने ही लिखा हुआ है , जो की उनके भुतकाल के अनुभव है। वीर कहते है " जब में कॉलेज में था तब एक लड़की से प्यार करता था तब मेने एक लिस्ट बनायीं थी जिस में ७५ कारन लिखे थे की में उसे प्यार क्यूँ करता हु और यह लिस्ट उसे दिखाने के लिए मध्य रात्री उसके दरवाजे पर जा धमका था। वह लिस्ट उसने पढ़ना शुरू किया और १७ वे कारण तक पहुँचते ही हमारा ब्रेक अप होगया। यह मेरे लिए अच्छा नहीं रहा इस कहानी का अभिप्राय यह रहा की लिस्ट खतरनाक होती है।
पिक्सिस पिचर्स निर्मित अजय भुयान निर्देशित तथा वीरदास , वेगा तमोटिआ ,अनंदिता नायर और कवी शास्त्री अभिनीत "अमित सहानी की लिस्ट" यह फिल्म १८ जुलाई को सभी सिनेमा घरो में प्रदर्शित होगी।
----------------------------- ------------------------------ ------------------------------ -----------
Vir Das Uses Personal Break Up Experience In ‘Amit Sahni Ki List’
In upcoming rom-com ‘Amit Sahni Ki List’, Vir’s character Amit is shown landing up at his girlfriend’s doorstep with a list of 75 things he loves about her, only to discover that she has been cheating on him.
Interestingly, it was Vir Das, who wrote this scene, which was inspired from an incident in Vir’s past. Confirming the news, Vir said, “In college, I wrote down a list of 75 reasons why I loved a girl and showed up at her door in the middle of the night. She started to read it but I think we broke up by the time I got to list item 17. It wasn’t going too well for a while. Moral of the story: lists are dangerous.”
Produced by Pyxis Pictures and directed by Ajay Bhuyan, ‘Amit Sahni Ki List’, which is slated to release on July 18, also stars Vega Tamotia, Anindita Nayar and Kavi Shastri.