तनु वेड्स मनु रिटर्न्स का नॉर्थ इंडिया में बहुत ही जोरदार प्रमोशन होने जा रहा है , शायद ही पहले किसी फिल्म का प्रोमशन इस स्तर का हुआ होगा। तनु वेड्स मनु रिटर्न्स की टीम पूरा नार्थ
का दौरा कर फिल्म का प्रमोशन
करंगे साथ ही वे स्थानीय लोगों से मिलेंगे और वहा के स्वादिष्ट पकवान
का
स्वाद चखेंगे। तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के निर्देशक आनंद एल राय की खास यादे नॉर्थ इंडिया से जुडी हुई है
,उनकी हर फिल्म में नॉर्थ इंडिया की झलक वहाँ की जीवन शैली नजर आती है
। आनंद एल राय
की
फिल्म का ज्यादा तर हिस्सा नॉर्थ इंडिया में शूट
होता है
।
वे
नॉर्थ इंडिया से
काफी जुड़ाव महसूस करते है उनका एक करीबी रिश्ता नॉर्थ इंडिया से है यही
कारण
है की
वे तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के कलाकार कंगना रनोट ,आर.माधवन और जिम्मी शेरगिल के साथ पूरा नॉर्थ इंडिया प्रमोशन करेंगे।
यह प्रमोशन २१ अप्रेल से पंजाब से शुरू होगा और वे आगे बढाकर एम.पी, यू.पी , बिहार में भी प्रमोशन पुरे जोरशोर से करेंगे।
इरोस इंटरनेशनल और कलर येलो प्रोडक्शन्स निर्मित तथा आनंद एल राय निर्देशित और कंगना रनोट , आर.माधवन , जिम्मी शेरगिल और स्वरा भास्कर अभिनीत तनु वेड्स मनु रिटर्न्स यह फिल्म २२ मई को सभी सिनेमाग्रहों में प्रदर्शित होगी।