बॉलीवुड में अक्सर देखा जाता है की कुछ बॉलीवुड एक्टर्स समाज सेवा करते हुए दिखाई देते है , ऐसा ही नेक काम जय भानुशाली और उनकी पत्नी माही विज कर रहे है। जय के घर ५ सालो से हाउस कीपर का काम कर रहे मनोज को एक बेटी है वे उसे अच्छी शिक्षा देना चाहते है ,जब जय को पता चला की मनोज के हालत इतने अच्छे नहीं है तो जय ने फैसला कर लिया की मनोज के बेटी के शिक्षा का खर्च वे करेंगे। यह बात जय ने उनकी पत्नी माही को कही वह भी उन्हें सपोर्ट कर रही है।
जय कहते है " अगर आप किसी की मदत कर सको तो यह अच्छी बात है , में तो बस थोड़ी मदत कर रहा हु। इस मदत से किसी की प्रगति होती हो तो अच्छी बात है। मनोज हमारे यहाँ ५ सालो से काम कर रहा है ,एक अच्छा बॉन्ड है। में सोचता हु हर बच्चे को शिक्षा मिलनी चाहिए और इसी लिए हमसे जो मदत हो सके वह करनी चाहिए।