निर्देशक अनीस बज़्मी अपनी आगामी फिल्म वेलकम बैक की शूटिंग मुंबई के गोरेगाव स्थित फिल्मसिटी में क्रू और कास्ट जॉन अब्राहम तथा श्रुति हसन के साथ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तभी उन्हें सेट पर सांप दिखाई दिया। इसके तुरंत बाद शूटिंग रुक सी गयी और जॉन तथा श्रुति को वैनिटी में इन्तेजार करने को कहा गया , श्रुति जॉन और डिंपल सुबह से ११ बजे तक शूट रहे थे तभी सेट पर किसी ने सांप देखा।
सांप दिखाई देने के तुरंत बाद सेट पर सर्पमित्र को बुलाया गया और उसे साप को पकड़ने में ५ घंटो समय लगा उसके पश्चात साप को वाइल्ड लाइफ वेल्फर के हवाले कर दिया गया। सेट को फिर से सेटअप करने और वक्त लगा। सेट पर क्रू यह बात कर रहा था की साप का सेट पर आना शुभ है।
निर्देशक अनीस बज़्मी कहते है " सांप ने सेट पर उपस्थिति दर्ज करायी। सेट पर क्रू कहा रहा था की यह पहली बार हुआ है की साप किसी फिल्म के सेट पर आया हो, साप का आना फिल्म के लिए शुभ साबित हो ।