अनुष्का शर्मा की आगामी फिल्म एनएच १० की शूटिंग ज्यादा तर रियल लोकेशन्स पर की गयी है,ऐसे ही एक लोकेशन पर शूटिंग के वक्त एक दुर्घटना से अनुष्का बची। वह दिन कुछ ठीक नहीं था उसदिन तेज हवाओं साथ दुल की आँधी भी चल रही थी फिर भी क्रू ने शूटिंग जारी रखने का फैसला किया। सीन कुछ ऐसा था की अनुष्का को कैमरा की और दौड़ कर आना था। इस सीन के लिए खास तौर पर मून बॉक्स एक क्रेन सहायता से १५० फ़ीट ऊपर लटकाया गया था।
जब अनुष्का ने शॉट शुरू किया तभी उन्होंने देखा की लाइट बॉक्स आँधी के चलते फट गया है और भीतर की लाइट्स झूल रही थी। लाइट्स का वजन तक़रीबन ९०० किलो था और वह क्रू के ऊपर खतरनाक ढंग से झूल रहे थे क्षणों का विलंब न करते पूरी जगह खाली कर दी गयी। अगर बात अनुष्का की नजर न जाती तो कोई भयंकर दुर्घटना संभव थी।