अभिषेक बच्चन ऐसे पहले भारतीय बन गए है जिन्होंने एनबीए के सेलिब्रिटी गेम का हिस्सा बने। इस सेलेब्रिटी गेम दौरान अभिषेक न्यूयॉर्क में थे तब वे अमेरिकन फुटबॉल प्लेयर क्रिस बॉश से मिले जो की मायामी हिट टीम के लिए खेलते है। जब अभिषेक क्रिस मिले तो यह बात जान कर दंग रहगये की इस स्टार फुटबॉलर को बॉलीवुड की अच्छी खासी जानकारी है और वे अभिषेक की दो फिल्मे दोस्ताना और कभी अलविदा ना कहना' देख चुके है। सूत्रों की माने तो क्रिस टोरांटो में अपने दोस्तों के घर जाते है सभी बॉलीवुड फिल्मो के बड़े फैन है और वे कई मौको पर बॉलीवुड फिल्मे देखते है जिसमे उन्होंने अभिषेक की यह दोनों एनआरआई हिट रही फिल्मे देखि है।
क्रिस बॉश कहते है " अभिषेक बड़े ही अच्छे इंसान है,मेने अपने दोस्तों के साथ अभिषेक की दो फिल्मे देखि है जब में टोरांटो दोस्तों से मिलने गया , वे सभी बॉलीवुड फिल्मो के बहुत बड़े फैन है।