प्रियंका चोपड़ा इंटरनेशनल पर्सनालिटी में एक है जो भारत का प्रतिनिधित्व सारे जहाँ में करती है। टाइम स्क्वेर के बिल बोर्ड पर
क्लाइमेट चेंज का सन्देश देती हुई प्रियंका चोपड़ा के साथ वर्ल्ड की सबसे पॉपुलर पर्सनालिटीज भी साथ में नजर आये।
लोगोंद्वारा
क्लाइमेट चेंज पर एक विशाल रैली का आयोजन किया गया था यह रैली काफी विशाल थी। ५६ विषयो के अभ्यास के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया की क्लाइमेट चेंज का बुरा असर स्वस्थ तथा जीवन शैली पर हो रहा है। दुनिया का बदलता तापमान और मौसम के चलते दुनिया की सेहत पर बेहद बुरा असर पड़ा है और इसके बारे में जागरूकता फ़ैलाने के अभियान में प्रियंका का के साथ अन्य सेलिब्रिटीज एक साथ खड़े हुए है।
इस अभियान के लिए प्रियंका ने यून के क्लाइमेट चेंज समिट के लिए एक वीडियो शूट किया है जिसमे अल गोर ,बेंडिंग लरविन , ईडी नोर्टन, माइकल ब्लूमबर्ग,और लेन सोमेरहाल्डर यह सब लोग साथ नजर आएंगे। यह सब लोग पुरे विश्व से और भारत से है। यूनाइटेड नेशन असिस्टेंट सेक्रेरटरी जनरल रोबर्ट ओर्र इनके ऑफिस से विशेष तौर पर प्रियंका चोपड़ा को निमंत्रण मिला था।
प्रियंका चोपड़ा कहती है " यह कोई छोटी बात नहीं है की जिसे दख़लंदाज किया जाये , क्लाइमेट चेंज असल में हो रहा है ,और बतौर इस विश्व के नागरिक होने के नाते हमरा फर्ज है की हम कुछ बदलाव करे। यह काफी उत्साह बढ़ाने वाला है की यह कम्पैन टाइम स्क्वेर पर होरहा है और मुझे आशा है यह पुरे विश्व तक अपना सन्देश पहुचायेगा। मैं विश्व के नेताओं के साथ शामिल होने का गर्व है और जागरूकता बढ़ाने के लिए और परिवर्तन बनाने के लिए इस प्रयास में वैश्विक हस्तियों साथ बहुत अच्छा रहा। मैं परिवर्तन की इस प्रक्रिया में भारत का प्रतिनिधित्व करने पर काफी गर्व है महसूस हो रहा है। "
----------------------------- ------------------------------ ------------------------------ -----
Priyanka Chopra at TimesSquare !
Actress and international recording artist ,Priyanka Chopra, who is one of the most celebrated Indian personalities on the global front ,was recently celebrated at TimesSquare, as she featured on a billboard for the cause of Climate Change along with some of the most popular personalities in the world.
Just a day after the People’s Climate March, one of the largest international environmental marches, a new analysis of 56 studies on climate change-related health problems shows that increasingly, global temperatures and severe weather events will continue to have a major impact on global health.Priyanka along with other celebrities feature as part of the campaign that currently stands proudly at Times Square- – iconified as "The Crossroads of the World"
She has also shot for a video for the UN climate change summit initiative with other big names like Al Gore, Alison Sudol, Binding Irwin, Ed Norton, Michael Bloomberg, Ian Somerhalder. People from around the world have participated in this...and from India the United Nations Assistant Secretary General Robert Orr's office had sent an invite to PC to participate.
Priyanka says, "It's not something that can be ignored any longer... Climate change is happening and it is our duty as a citizen of the world to sit up and make the necessary changes required. Its exciting to have the campaign run at timessquare which is quite literally the crossroads of the world and i hope it has a far reach. The protection of our environment is a cause that I strongly believe in and I am proud to join so many world leaders and celebrated global personalities in this effort to enhance awareness and create change. I am proud to represent India in this process of change."