विवेक ओबेरॉय अपनी आगामी फिल्म बैंक चोर में सी बी आय अफसर के किरदार में नजर आने वाले है , तो लाजमी है की वह किरदार निभाने के लिए वैसे ही लुक बनाना होगा। विवेक भी अपने लुक पर अलग अलग एक्सपेरिमेंट कर रहे है उन्होंने अफसर जैसा लुक पाने के लिए अपने बाल छोटे कर दिए है , और उनकी मुछो के बारे में तो सभी को पता है। विवेक एक परफेक्ट एक्टर के साथ अब परफेक्ट सी बी आय अफसर बनेगे, लेकिन विवेक अपना यह लुक सबसे छुपा रहे है ,यह पहली बार होगा की विवेक छोटे बालों के साथ नजर आएंगे। साथ ही विवेक को कहा गया है की वे इस लुक को साझा न करे वे कई सोशल इवेंट्स पर जाते है तो वह भी थोड़ा काम करे। विवेक भी नहीं चाहते की फिल्म से पहले यह लुक बहार आये इसी लिए वे जब कही होते है या इवेंट पर जाते है तो सर हैट या स्कार्फ़ से ढका हुआ रहता है। यह सब देख दर्शको में एक उत्तेजना पैदा होगयी है की विवेक यह खास लुक कैसा
होगा।