ढिश्कियाऊं फ़िल्म कि शूटिंग के दौरान गन शॉट से हरमन हुऐ घायल।
जब कभी फिल्मो में बंदूको का इस्तेमाल किया
जाता है तब बंदूको में से हर एक गोली निकाल कर खाली कर दिया जाता है।
ढिश्कियाऊं इस फ़िल्म के बंदूक के साथ एक एक्शन सीन फिल्माया गया और इस सीन
के दौरान बंदूक कि गोली से घायल हुए। यह हादसा कुछ ऐसे हुआ कि सभी को लगा
कि बंदूके खाली है लेकिन एक बंदूक में गोली थी और वह शूटिंग के दौरान चल
गयी इस मौके पर हरमन खुष किस्मत रहे क्यूंकि वह गोली उनके बाह को छूकर निकल
गयी। सीन पूरा शूट होने के बाद हरमन को यह महसूस हुआ कि गोली छूकर निकली
है और बाह में से खून भी निकल रहा इस के तुरंत बाद उन्हें वैद्यकिया
चिकित्सा दी गयी।