"रागिनी एम् एम् एस २"के ट्रैलर में दिखायी दिए शॉवर सीन कि चर्चा हर कोई कर रहा है।
रागिनी
एम् एम् एस २ इस फ़िल्म के ट्रैलर को लांच हुए कुछ ही अरसा बिता है और इस
फ़िल्म कि चर्चा जोरो पर है और खास तौर पर ट्रैलर में दिखायी गए शॉवर सीन कि
चर्चा हो रही है लोग कह रहे है यह सीन अल्फर्ड हिच्कॉक कि इंग्लिश फ़िल्म
"सायको" जैसे दिखता है। यह बात कोई नहीं जानता कि इस फ़िल्म को शूट करने के
लिए ५ घंटे लगे और इस सारे वक्त में सन्नी को शॉवर में ही रहना पड़ा।
यह शॉवर सीन फ़िल्म सिटी में बाथ रूम सेट पर गरम पानी के साथ शूट
किया गया। सन्नी ने निर्देशक भूषण पटेल को रिक्वेस्ट कर कहा कि वे सेट को
बंद कर दे और मॉनिटर भी झांक कर रखे उस समय कैमरा मन के अलावा और कोई क्रू
मेंबर सेट पर मौजूद नहीं था यह इंटिमेट सीन टेलीविज़न के कलाकार करण मेहता
के साथ हॉट वाटर शॉवर में शूट किया गया।
बालाजी मोशन पिचर्स के सीईओ तनुज गर्ग कहते
है " यह शौरव सीन इस फ़िल्म का काफी महत्वपूर्ण सीन है जो कि घटती घटनाओ पर
आधारित है। यह सीन काफी सेक्सी और बहुत ही सुन्दर सीन है।