BEST OFFERS

Wednesday 1 March 2023

श्री किशन कुमार शर्मा ने मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, महाराष्ट्र सर्किल का पदभार ग्रहण किया ।

1990 बैच के भारतीय डाक सेवा के अधिकारी श्री किशन कुमार शर्मा ने 27.02.2023 को महाराष्ट्र डाक सर्किल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल का कार्यभार ग्रहण किया । उनकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि वाणिज्य, वित्त और कराधान के विषयों पर है और उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से एम.कॉम और एम.फिल किया है । 1990 में भारतीय डाक सेवा में शामिल होने से पहले उन्होंने शुरुआती दौर में दिल्ली विश्वविद्यालय के पीजीडीएवी कॉलेज में वाणिज्य के व्याख्याता के रूप में काम किया ।
डाक विभाग की सेवा में आने के बाद श्री शर्मा ने महाराष्ट्र डाक सर्किल में कई प्रभार संभाले, जिसमें डाक मंडल के प्रमुख, डाक पारेषण, विदेश एवं हवाई डाक, लोक शिकायत एवं सतर्कता के प्रभारी के पद शामिल हैं । इसके पश्चात वे कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे जिनमें निदेशक डाक सेवा, दक्षिणी क्षेत्र, मदुरै, तमिलनाडु सर्किल एवं निदेशक, प्रशिक्षण और स्थापना प्रभाग शामिल हैं ।
श्री शर्मा पहले ऐसे अधिकारी थे जो वर्ष 2010 में यूआईडीएआई, बैंगलुरू में सहायक महानिदेशक के रूप में शामिल हुए थे और उन्होंने दक्षिण भारत में कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी और लक्षद्वीप के संघ शासित प्रदेशों में यूआईडीएआई के क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी । मई-2015 में उन्होंने कर्नाटक सरकार के वित्तीय नीति संस्थान, वित्त विभाग में दो वर्ष के लिए सलाहकार का पद संभाला और वित्त विभाग के अंतर्गत राज्य स्तरीय सिविल सेवाओं की क्षमता निर्माण पर काम किया ।
श्री शर्मा पुनः अपने मूल मंत्रालय में आए और डाक विभाग के आईटी क्षेत्र की रीढ़ माने जाने वाले सीईपीटी, मैसूरु में मई-2017 से सितंबर-2020 तक महाप्रबंधक के रूप में अपनी सेवाएं दीं । उच्च प्रशासनिक ग्रेड पर पदोन्नति मिलने पर उन्होंने अक्टूबर-2020 से सीईपीटी, बेंगलुरु में मुख्य महाप्रबंधक के रूप में काम किया । वहां से उनका स्थानांतरण मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, बिहार सर्किल के रूप में हुआ ।

Svayam's 'Accessible Family Toilet Project' Reveals that 76% of People in Rural India, with Reduced Mobility, Struggle to Access Basic Sanitation Facilities

In four years, 1.44 crore individuals have been made aware of the significance of accessible sanitation across 14 st...