श्रेया कुलकर्णी और कसीम हैदर कसीम के अभिनय से सजे रोमांटिक म्यूज़िक वीडियो "मेरे साथ चलो" का पोस्टर आउट कर दिया गया है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसन्द किया जा रहा है। विंदु दारा सिंह, कृति वर्मा, अली कुली मिर्ज़ा, दिनेश सोई जैसी हस्तियों ने इस सांग के लिए शुभकामनाएं सन्देश दिए हैं। पोस्टर में श्रेया कुलकर्णी और कसीम हैदर कसीम एक दूसरे के प्यार में खोए हुए नजर आ रहे हैं।
यह सिंगल जल्द रिलीज होने जा रहा है। बीबी एंटरटेनमेंट प्रस्तुत मेरे साथ चलो एक प्यार भरा सॉफ्ट मेलोडियस सांग है जिसकी शूटिंग काफी फिल्मी स्टाइल में की गई है। इस गाने को अभीजीता चौहान और अमित शर्मा ने आवाज़ दी है। संगीतकार प्रशांत सिंह हैं जबकि गीत को लिखा है कसीम हैदर कसीम ने। मिक्स और मास्टर किया है सिद्धेश कुलकर्णी ने। वीडियो को डायरेक्ट किया है नौशाद अहमद ने जिन्होंने इसकी खूबसूरत कहानी भी तैयार की है। गाना प्लेयहेड स्टूडियो में रिकॉर्ड हुआ है।
आपको बता दें कि मॉडल और ऎक्टर कसीम हैदर कसीम को दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फ़िल्मस से भी नवाजा जा चुका है। बता दें कि नजीबाबाद के जोगीपुरा के रहने वाले कसीम हैदर कसीम ने एक फ़िल्म और कई म्यूज़िक वीडियो में अपने अभिनय का जादू दिखाया है। वह अपना नेक्स्ट सांग मेरे साथ चलो को लेकर काफी उत्साहित हैं। जल्द ही यह गाना श्रोताओं और दर्शकों के रूबरू होगा।