BEST OFFERS

Friday, 15 May 2020

दुनिया को भारत की सबसे अच्छी सौगात : अमेज़न प्राइम वीडियो अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की ‘गुलाबो सिताबो’ का ग्लोबल प्रीमियर करेगा

image.png


 

शुजीत सिरकार की अद्भुत ड्रामा-कॉमेडी गुलाबो सिताबो में अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की मुख्य भूमिकाएं हैं और इसका प्रीमियर 12 जून, 2020 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर 200 देशों और क्षेत्रों में होगा

प्राइम नवीनतम और एक्सक्लूसिव फिल्मोंटीवी शोज स्टैण्ड-अप कॉमेडीअमेज़न ओरिजिनल्सअमेज़न प्राइम म्यूजिक के माध्यम से विज्ञापन रहित संगीत की असीमित स्ट्रीमिंगभारत में उत्पादों के सबसे बड़े संग्रह की निशुल्क और तीव्र आपूर्तिशीर्ष डील्‍स तक जल्दी पहुँचप्राइम रीडिंग के साथ अनलिमिटेड रीडिंग के द्वारा अतुल्य महत्व की पेशकश करता है और यह सभी केवल 129 रूप्रतिमाह पर उपलब्ध हैं

 

मुंबईभारत, 14 मई 2020- अमेज़न प्राइम वीडियो ने आज अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस पर बहुप्रतीक्षित हिन्दी फिल्म गुलाबो सिताबो के ग्लोबल प्रीमियर की घोषणा की है। शुजीत सिरकार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (ब्लैकपीकू) और आयुष्मान खुराना (शुभ मंगल ज्यादा सावधानअंधाधुन) मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 12 जून, 2020 को अमेज़न प्राइम वीडिये पर प्रीमियर होगी और विश्व के 200 देशों तथा शहरों में उपलब्ध होगी।

 

विजय सुब्रमण्यिमनिदेशक एवं प्रमुखकंटेन्टअमेज़न प्राइम वीडियो इंडिया ने कहा, ‘‘अमेज़न में हम अपने ग्राहकों की बात सुनते हैं और उसके अनुसार काम करते हैं। गुलाबो सिताबो इस साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। हमें प्राइम वीडियो पर गुलाबो सिताबो का एक्सक्लूसिव प्रीमियर करके खुशी हो रही है। यह अपने ग्राहकों के द्वार पर उन्नत सिनेमाई अनुभव लाने के हमारे प्रयास का पहला कदम है।’’

 

निर्देशक शुजीत सिरकार ने कहा, ‘‘यह भारतीय मनोरंजन के नये युग का उदय है। मुझे खुशी है कि हमारी इस विचित्र ड्रामा-कॉमेडी को वैश्विक दर्शक मिलेंगे और वे इसका आनंद लेंगे। गुलाबो सिताबो हल्के-फुल्के मनोरंजन वाली फिल्म हैजिसका मजा दर्शक अपने परिवार के साथ ले सकते हैं। इस फिल्म के लिये श्री अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना के साथ काम करने का अनुभव बेहतरीन रहा।’’

 

श्री गौरव गांधीनिदेशक एवं कंट्री जनरल मैनेजरअमेज़न प्राइम वीडियो इंडिया ने कहा, ‘‘भारतीय दर्शक गुलाबो सिताबो के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और हमें खुशी है कि अमेज़न प्राइम वीडियो अपने ग्राहकों के लिये इस फिल्म का प्रीमियर करेगा। करीब 200 देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर गुलाबो सिताबो की ग्लोबल रिलीज न केवल भारतबल्कि विश्व भर में इस फिल्म की अधिकतम पहुँच और विजिबिलिटी सुनिश्चित करेगी। हम इस नई पेशकश से रोमांचित हैं और इस रिलीज के माध्यम से अपने ग्राहकों के लिये बेहतरीन मनोरंजन लाने पर प्रसन्न भी हैं।’’

 

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘‘गुलाबो सिताबो जीवन का एक अंश हैऐसी ड्रामा-कॉमेडी हैजो परिवारों को देखनी चाहिये। जब शुजीत जी ने मुझे मेरे किरदार का लुक दिखायातभी से मैं अपनी भूमिका को लेकर रोमांचित था। इतने अलग लुक वाले किरदार में ढलने के लिये मुझे हर दिन घंटे लगते थे। अपने बहुत टैलेंटेड सह-कलाकार आयुष्मान खुराना के साथ काम करते हुए मेरा समय बहुत अच्छा बीता। हम इस फिल्म में बहुत मजाक करते हैंलेकिन उनके साथ पहली बार काम करने में मजा आया। पूरे परिवार का मनोरंजन करने में सक्षम यह फिल्म भौगोलिक सीमाओं से परे है और हमें विश्वभर के दर्शकों के लिये गुलाबो सिताबो को पेश करके खुशी हो रही है।’’

 

अभिनेता आयुष्मान खुराना ने कहा, ‘‘गुलाबो सिताबो मेरे लिये एक खास फिल्म है। इसके द्वारा मैं विकी डोनर के बाद अपने मेंटर शुजीत दा से दोबारा मिला। मैं आज जो भी हूँउनकी वजह से हूँ और मुझे खुशी है कि उन्होंने एक बार फिर मुझे अपनी फिल्म का हिस्सा बनाया। मैं गुलाबो सिताबो में पहली बार श्री अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर कर रहा हूँइसलिए यह मेरे लिये एक बड़ा क्षण हैमेरे लिये सपने के सच होने जैसा है। मैं कई सालों से उनके साथ काम करना चाह रहा था और शुजीत दा ने इसे मुमकिन किया और इसलिये मैं हमेशा उनका ऋणी रहूंगा। अमित जी जैसे लीजेंड के साथ काम करना मेरे लिये सम्मान की बात है और इस अनुभव ने एक कलाकार के तौर पर मुझे समृद्ध बनाया है। इस फिल्म की खासियत है इसका अत्यंत साधारण होना- एक मकान मालिक और उसके किरायेदार के बीच का मजाक और व्यंग्य इस फिल्म को खास बनाते हैं। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म और हमारी केमिस्ट्री अच्छी लगेगी।’’

 

अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना द्वारा अभिनीत गुलाबो सिताबो दो चालाक लोगों की विचित्र कहानी हैजो एकाधिकार चाहते हैंदोनों दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं और दोनों का अपना एजेंडा है। राइजिंग सन फिल्म्स प्रोडक्‍शंस की  गुलाबो सिताबो का निर्देशन शुजीत सिरकार ने किया हैइसकी लेखिका जूही चतुर्वेदी हैं और इसे प्रोड्यूस किया है रॉनी लाहिरी और शील कुमार ने।

 

गुलाबो सिताबो प्राइम वीडियो कैटलॉग में हॉलीवुड और बॉलीवुड के हजारों टीवी शोज़ और फिल्‍मों के साथ शामिल होगी। इसमें भारत में प्रोड्यूस की गयी अमेज़न ओरिजनल सीरीजजैसे द फॉरगॉटन आर्मी-आजादी के लिए’, फोर मोर शॉट्स प्‍लीज़ सीजन 1 और सीजन 2, द फैमिली मैन’, ‘मिर्जापुर’, ‘इनसाइड एज़ सीजन 1 और मेड इन हैवेन’ और पुरस्‍कार प्राप्‍त तथा समीक्षकों द्वारा सराही गयी अमेज़न ओरिजनल सीरीज टॉम क्‍लेंसीज़ जैक रेयान’, ‘द बॉयज़’, ‘हंटर्स’, ‘फ्लीबैग’ और द मार्वल्‍स मिसेज मैसल’ जैसी सभी सीरीज प्राइम वीडियो पर उपलब्‍ध होंगी। ये सारी सीरीज अमेज़न प्राइम मेंबर्स के लिये बिना किसी अतिरिक्‍त शुल्‍क के उपलब्‍ध होंगी। इस सर्विस में शामिल टाइल्‍स हिन्‍दीमराठीगुजरातीतमिलतेलुगूकन्‍नड़मलयालमपंजाबी तथा बंगाली में होंगे।

 

प्राइम मेंबर्स गुलाबो सिताबो को कहीं भी, किसी भी समय स्‍मार्ट टीवीमोबाइल डिवाइसफायर टीवी, फायर टीवी स्टिकफायर टैबलेट्स, एप्‍पल टीवी आदि के लिये प्राइम वीडियो एप्‍प पर देख सकते हैं। प्राइम वीडियो एप्‍प मेंप्राइम मेंबर्स अपने मोबाइल डिवाइसेस और टैबलेट्स पर डाउनलोड कर सकते हैं। और कहीं भी बिना किसी अतिरिक्‍त शुल्‍क के ऑफलाइन देख सकते हैं। प्राइम वीडियो भारत में प्राइम मेंबर्स को बिना अतिरिक्‍त शुल्‍क के सिर्फ 999 रुपये के वार्षिक शुल्‍क या 129 रुपये के मासिक शुल्‍क पर उपलब्‍ध होंगे। नये ग्राहक इसके बारे में www.amazon.in/prime पर और अधिक जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं और 30 दिन के ट्रायल के लिये सब्‍सक्राइब कर सकते हैं।

 

अमेज़न प्राइम वीडियो के विषय में

प्राइम वीडियो एक प्रीमियम स्ट्रीमिंग सेवा हैजो प्राइम मेम्बर्स के लिये पुरस्कार विजेता अमेज़न ओरिजिनल सीरीजहजारों फिल्मों और टीवी शोज के संग्रह की पेशकश करती है- यह सभी उनकी पसंद की सरलता के साथ। अधिक जानकारी के लिये PrimeVideo.com देखें।

 

       प्राइम वीडियो के साथ शामिलः गुलाबो सिताबो अब हॉलीवुड और बॉलीवुड के हजारों टीवी शोज और फिल्मों में शामिल हो गई हैजिनमें भारत में निर्मित अमेज़न ओरिजिनल सीरीज भी मौजूद हैंजैसे द फॉरगॉटन आर्मी-आजादी के लिए, फोर मोर शॉट्स प्‍लीज़ सीजन 1 और सीजन 2, द फैमिली मैनमिर्जापुरइनसाइड एज और मेड इन हैवन और पुरस्कार विजेता तथा समीक्षकों द्वारा सराही गई ग्लोबल अमेज़न ओरिजिनल सीरीजजैसे टॉम क्लैंसी की जैक रयानद बॉयजहंटर्सफ्लीबैग और द मार्वलस मिसेज मैसेलजो प्राइम मेम्बरशिप के हिस्से के तौर पर असीमित स्ट्रीमिंग के लिये उपलब्ध हैं। प्राइम वीडियो में हिन्दीमराठीगुजरातीतमिलतेलुगूकन्नड़मलायालमपंजाबी और बंगाली भाषाओं में टाइटल्स उपलब्ध हैं।

       फौरन पहुँचः मेम्बर्स कहीं से भीकभी भी स्मार्ट टीवीमोबाइल यंत्रोंफायर टीवीफायर टीवी स्टिकफायर टैबलेट्सएप्पल टीवी और कई प्रकार के गेमिंग डिवाइस के लिये प्राइम वीडियो एप पर देख सकते हैं। प्राइम वीडियो एयरटेल और वोडाफोन प्री-पेड और पोस्ट-पेड सब्सक्रिप्शन प्लांस के माध्यम से भी उपभोक्ताओं के लिये उपलब्ध है। प्राइम वीडियो एप मेंप्राइम मेम्बर्स अपने मोबाइल डिवाइस और टैबलेट्स पर एपिसोड्स डाउनलोड कर सकते हैं और बिना किसी अतिरिक्त शुल्क केकहीं भी ऑफलाइन देख सकते हैं।

       बेहतरीन अनुभवः 4के अल्ट्रा एचडी और हाई डायनैमिक रेन्ज (एचडीआर) कॉम्पैटिबल कंटेन्ट के साथ हर चीज को देखने का अधिकांश अनुभव समृद्ध बनायें। आईएमडीबी से शक्ति प्राप्त एक्सक्लूसिव एक्स-रे एक्सेस के साथ अपनी चहेती फिल्मों और टीवी शोज के दृश्यों के पीछे जाएं। चयनित मोबाइल डाउनलोड्स के साथ उसे बाद के लिये सेव करें और ऑफलाइन देखें।

       प्राइम के साथ शामिलः प्राइम वीडियो केवल 999 रू. प्रतिवर्ष या 129 रू. प्रतिमाह की प्राइम मेम्बरशिप के साथ भारत में बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध हैनये ग्राहक अधिक जानकारी के लिये www.amazon.in/prime देख सकते हैं और 30 दिन के निशुल्क ट्रायल के लिये सब्सक्राइब कर सकते हैं।

 

सोशल मीडिया हैंडल्‍स:
@PrimeVideoIN

#GIBOSIBOonPrime

 

पब्लिसिटी संपर्क:

himalee@amazon.com

pv-in-pr@amazon.com

Crompton Launches New Range of Decorative Wall Lights Providing a Perfect Blend of Uniqueness & Aesthetics

December 16, 2024, Mumbai – Crompton Greaves Consumer Electricals Limited, renowned for its dedication to quality and innovative...