BEST OFFERS

Thursday, 3 September 2015

आनंद राय और मुदस्सर अज़ीज़ की हैप्पी भाग जाएगी में पाकिस्तानी अभिनेत्री।


​​

निर्माता निर्देशक आनंद राय ने हालही में तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी हिट फिल्म बनायीं जिसने  ​१५० करोड़ रूपये के ऊपर कमाई की है और वे अपने आगामी प्रोजेक्ट के काम पर लग गए है वे हैप्पी भाग जाएगी इस फिल्म का निर्माण कलर येलो प्रोडक्शन के तले कर रहे है और फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अज़ीज़ कर रहे है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अभय देओल और देने पेंटी होंगी। हैप्पी भाग जायेगी की शूटिंग १ सितम्बर से पंजाब और चंडीगड़ में की जाएगी। 

इस फिल्म में एक और नया चेहरा नजर आएगा जो की आनंद राय और मुदस्सर अली की पाकिस्तनी खोज है और वे पाकिस्तानी अभिनेत्री है मोमल शेख जो की फिल्म में एक अहम किरदार निभाएंगी। मोमल पाकिस्तान में एक बड़ी सेलिब्रिटी है , वहा की जनता ने उन्हें टेलीविजन सीरियल से बेहद पॉपुलर बनाया है वे सीरियल के साथ थेटर से भी जुडी रही है। 

सूत्रों की माने तो आनंद राय और मुदस्सर अज़ीज़ ने कास्ट और क्रू के साथ एक छोटा गेटटूगेदर किया इस दौरान वे पाकिस्तानी एक्टर जावेद शेख (नमस्ते लंदन और ओम शांति ओम ) बातचीत कर रहे थे तब उन्हें कहा गया की फिल्म के लिए एक नयी अभिनेत्री की तलाश है तब जावेद ने कई नाम सामने रखे।  जावेद से पूछा गया मोमल के बारे में तब वे चौक गए  क्यूंकि वे उनकी बेटी है और उनका नाम जावेद ने भी सामने नहीं रखा था। मोमल पर चर्चा होने के बाद यह फैसला किया गया की मोमल को बॉलीवुड में हैपी भाग जाएगी से लॉन्च करेंगे। 

​----------------------------------------------------------------​

Aanand Rai and Mudassar Aziz’s Pakistani discovery for Happy Bhaag Jayegi

After delivering Rs 150-crore-plus super hit this year – Tanu Weds Manu Returns, producer-director Aanand L Rai has already started working on his next, Happy Bhaag Jayegi to be produced by Colour Yellow Productions and directed by Mudassar Aziz. The movie featuring Abhay Deol and Diana Penty will go on floors by September first week and will be extensively shot in Punjab and Chandigarh.

The comic ensemble, Happy Bhaag Jayegi, features interesting characters to be essayed by equally interesting cast, which will be revealed soon. It’s learnt that for Happy Bhaag Jayegi, Aanand L Rai and director Mudassar Aziz have already zeroed in on the Pakistani actress Momal Sheikh to play a pivotal role. Momal is a celebrated name in Pakistan and has acted in popular television serials and has been associated with theatre.

A source informs, “Both Aanand L Rai and Mudassar Aziz had a small get together with the cast and crew of Happy Bhaag Jayegi recently. While discussing the movie with Pakistani actor Javed Sheikh (Namastey London and Om Shanti Om), the makers informed him that they were looking for a female actor for the important role and Javed suggested them a couple of names. Surprisingly, they came across Javed’s daughter Momal at the do and were fascinated by her look. They spoke to Javed about Momal and were surprised that the actor didn’t mention his daughter’s name but after a long chat, both Aanand and Mudassar mutually decided to launch Momal in Bollywood.”

Crompton Launches New Range of Decorative Wall Lights Providing a Perfect Blend of Uniqueness & Aesthetics

December 16, 2024, Mumbai – Crompton Greaves Consumer Electricals Limited, renowned for its dedication to quality and innovative...