BEST OFFERS

Thursday, 24 September 2015

शिल्पा शेट्टी ने ट्रेवल शो होस्ट करने से किया इंकार



बिग ब्रदर रियलिटी शो की विजेता रह चुकी शिल्पा शेट्टी कुंद्रा आज भी लोगो के दिलो पर राज़ कर रही हैं.
​बिज़नेस वीमेन शिल्पा जो इन दिनों बेस्ट डील टीवी , पर फैशन लाइन , व्यवसाय का आनद ले रही हैं और साथ ही साथ अपने फिटनेस बुक भी लिख रही हैं, हालही में शिल्पा को 
​अंतरराष्ट्रीय
 लाइफ स्टाइल चैनल ने ट्रेवलिंग शो होस्ट करने के लिए अप्रोच किया जो फैशन पर आधारित 
​था
। 

​इस शो का कांसेप्ट कुछ इस प्रकार था की वे दुनिआ के कई शहरो में ट्रेवेल कर 
​वहा
 के फैशन को लोगो तक पहुँचाना और किस तरह लोग अपने पहनावे द्वारा अपनी संस्कृति को जीवित रखते 
​है ​ , 
इस शो में शिल्पा भी फैशन डिज़ाइनर्स  के साथ ट्रेवल 
​करना था 
 और उस शहर के  पारम्परिक परिधानों को धारण 
​करना था 

लेकिन शिल्पा ने इस शो को होस्ट करने से इंकार कर दिया क्योंकि उनको शो के दौरान   फ्रांस, टोक्यो, मेक्सिको ,स्पेन  जैसे 
​कई ​
शहरों 
​में ​
लगातार ट्रेवलिंग करना
​ ​
​था
, और कई दिनों तक अपने परिवार और बिजनेस से दूर रहना उनके लिए नामुमकिन है. और 
​यह 
 सभी जानते हैं की शिल्पा अपने परिवार और अपने बिज़नेस 
​में बहुत ही व्यस्त है। 
 जो अरेंजमेंट शिल्पा के लिए की गयी थी वो उनके शेड्यूल से सूट नहीं कर रहे थे इसीलिए अच्छे खासी रकम मिलाने के बावजूद उन्होंने इस ऑफर को न कर दी। 


सूत्रों का कहना है की " शिल्पा को शो का कांसेप्ट बहुत ही पसंद आया था  परन्तु कई महीने तक यात्रा करनी 
​थी 
 इसीलिए उन्होंने इस शो को होस्ट करने के लिए न कह दिया  

Oxford Economics report: Airbnb delivered INR  113 billion to India’s GDP and supported 111,000 jobs in 2024

● Airbnb activity contributed INR 113 billion to India’s economy in 2024 . ● This activity supported approximately 111,000 jobs ...