BEST OFFERS

Friday 28 August 2015

वन इंडिया वन रैंक को सपोर्ट कर रही हैं स्वरा भास्कर


वन  इंडिया वन  रैंक इस मुद्दे पर पिछले दो महीने बहस चल रही है जिसके लिए हमारे फौजी पिछले दो महीनो से सडको पर उत्तर कर अपने हक़ के लिए दिल्ली में मांग कर रहे हैं और सरकार द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने का विरोध भी कर रहे हैं. 
स्वरा भास्कर जिनके पिता उदय भास्कर भी रिटायर नेवल अफसर रह चुके हैं वे हालही में एक नेशनल न्यूज़ चैनल के पॉपुलर  डिबेट शो  (NDTV 24.7, The Buck Stops Here, hosted by Barkha Dutt)  में नज़र आई जहाँ पर उन्होंने इस मुद्दे पर बातचीत की स्वरा के अलावा , ज्योति रंधावा और गुल पनाग भी इस शो का हिस्सा थी 

स्वरा भास्कर का इस मुद्दे से भावनात्मक रूप से जुडी हुई हैं उनका कहना है की यह फौजियों से जुडी हुयी बहुत ही  भावुक मुद्दा है उनका मानना  है  क्यों सिविल गवर्नमेंट  सर्वेन्ट्स को सर्वोच्च पैमाने पर पेंशन मिलता है वाही दूसरी तरफ फौजी जो  हमारे देश की रक्षा  के लिए २४ घंटे तैनात रहते हैं उन्हें उनके  रिटायरमेंट के बाद हम भूल क्यों जाते हैं?

स्वर ने इस बात की  पुष्टि करते हुए कहा की "यह बहुत ही शर्मनाक बात है की जहा हम एक तरफ १९६५ के पाकिस्तान युद्ध में विजय का जश्न मानते हैं तो वाही दूसरी तरफ हम उन फौजियों को क्यों भूल जाते हैं जिन्होंने अपनी जान डाव पर लगाकर हमें जीत दिलाई उन्हें  हमारी  सरकार  की  तरफ  से  कोई मुआवज़ा नहीं वे न्याय मांगने पर सड़क पर उत्तर आये पर सरकार ने उनकी तरफ ध्यान भी नहीं दिया, मैं  उम्मीद  करती  हूँ की उन्हें उनका हक़ बहुत जल्द ही मिले

Svayam's 'Accessible Family Toilet Project' Reveals that 76% of People in Rural India, with Reduced Mobility, Struggle to Access Basic Sanitation Facilities

In four years, 1.44 crore individuals have been made aware of the significance of accessible sanitation across 14 st...