BEST OFFERS

Friday, 24 July 2015

निधि ले रही है जुम्बा क्लासेस


जे पी दत्ता की बेटी निधि दत्ता फिल्म जी भर के जी ले से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने जा रही है, इस फिल्म के लिए निधि ने पिछले कुछ महीने में  कुल २५ किलो वज़न घटाए और जिसके वजह से निधि का ग्लैमरस अवतार लोगो के सामने आया, इस बारे में निधि बताती है की उन्हें अलग अलग तरह के व्यंजन खाना बहुत ही पसंद , मैं खुद को कंट्रोल नहीं कर पति जान मैं पिज़्ज़ा या कोई मिठाई देखती हूँ तो. 

निधि खुद को मेन्टेन रखने के लिए बहुत हार्डवर्क कर रही हैं, पर पिछले कई दिनों से जिम कर के बोर हो चुकी हैं इसीलिए वे अब जुम्बा क्लास ले रही हैं. "जुम्बा यह एक प्रकार का डांस फॉर्म है और साथ ही साथ वर्क आउट हो जाती है निधि कहती हैं की " मुझे डांस करना बहुत ही पसंद है और साथ ही साथ मेरी वर्क आउट भी हो जाती है . 


------------------------------------------------------------


Nidhi Dutta will be launched in September under the JP Gene banner in her debut, Jee bhar ke jee le, the star kid has already shed 25kgs in the past few months and have got a glamorous avatar. But Nidhi also exclaims that, 'I am big time foodie and I cannot control when I see the desserts and pizzas.'
 Nidhi has been working out hard to maintain the shape, but because gym work out gets boring at times, she has decided to join Zumba class. 'Zumba is dance and work out at the same time, I love dance, it keeps me happy plus now I can work out without cribbing', Nidhi quoted.

Crompton Launches New Range of Decorative Wall Lights Providing a Perfect Blend of Uniqueness & Aesthetics

December 16, 2024, Mumbai – Crompton Greaves Consumer Electricals Limited, renowned for its dedication to quality and innovative...