BEST OFFERS

Sunday, 5 July 2015

नच बलिए के मंच पर लगी उपेन पटेल को चोट


अभिनेता उपेन पटेल जो अपनी पाटनर करिश्मा तन्ना के साथ  नच बलिए ७ में नज़र आ रहे हैं, इस जोड़ी  को जनता ने भी काफी पसंद किया, हालही में उपेन पटेल नाच बलिए के सेट पर  एक डांस एक्ट  के लिए अभ्यास कर रहे थे की अचानक उन्हें  चोट लग गयी.

उपेन पटेल को हमेशा से ही डांस के प्रति लगाव रहा है इसीलिए वे बेस्ट परफॉरमेंस देने के लिए घंटो घंटो अभ्यास करते रहते हैं और उनके डांस पर्फॉर्मन्स के लिए उन्होंने खूब साड़ी वाहवाहीbhi बटोरी हैं पर हालही में उपेन एक एक्ट के लिए मंच पर अभ्यास कर रहे थे की उनके लोअर बैक पर जबरदस्त चोट लग गयी. 

सूत्रों का कहना है की "  अपने परफॉरमेंस को लेकर उपेन दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उनकी यह मेहनत नज़र भी आती है जब उनकी जोड़ी ज़्यादा अंक इकठ्ठा करती है , चुकी  उपेन और करिश्मा का परफॉरमेंस हमेशा से ही लोगो को आकर्षित कर रहा है इसीलिए उपेन अपने परफॉरमेंस में  किसी भी तरह की कमी नहीं रखना चाहते पर हालही में उन्हें एक एक्ट के अभ्यास के दौरान लोअर बैक इंजरी हो गयी.

उपेन इस डांस रियलिटी विनिंग ट्रॉफी के महत्व को जानते हैं इसलिए वे जी जान  लगा कर मेहनत कर रहे हैं. 
---------------------------------------------------------------------------------------

Injured Upen Patel continues rehearsing for Nach Baliye 7

Upen Patel, who will be seen in Nach Baliye 7 along with his ladylove Karishma Tanna, was recently injured while rehearsing for his act on the sets of the show.

While rehearsing for one particular dance form recently, Upen got his lower back injured. The actor, who enjoys dancing, has been rehearsing for long hours to put up a spectacular dance act for the finale.

A source says, “With long hours of rehearsals and stress, Upen got his lower back injured. Ever since the beginning of Nach Baliye, Upen and his dance partner Karishma Tanna has been scoring high for their dance performances.”

“Upen is a thorough professional and understands the importance of winning the dance reality show. He’s leaving no stone unturned for the finale,” the source adds.

Crompton Launches New Range of Decorative Wall Lights Providing a Perfect Blend of Uniqueness & Aesthetics

December 16, 2024, Mumbai – Crompton Greaves Consumer Electricals Limited, renowned for its dedication to quality and innovative...