BEST OFFERS

Thursday, 18 June 2015

ह्रितिक रोशन करेंगे टी.वी शो होस्ट


जी हाँ ह्रितिक रोशन एक टीवी शो होस्ट करते हुए नज़र आएँगे. इस शो कि कहानी कुछ ऐसे चुनिंदा लोगो के आसपास घूमेगी जिन लोगो को लोग रुपहले परदे पर देखते तोह है पर उनकी पिछली ज़िन्दगी के बारे में शायद ही कोई जानता हो. शो कि कहानियो में से दो कहानिया संग्राम सिंह, सुधा चंद्रन कि ज़िन्दगी पर भी आधारित  है. इसके अलावा नवीन गुलिआ जिनके बारे में बताया जाता है कि इनके पूरे शरीर को लकवा मार गया था फिर भी इन्होने हार नहीं मानी और अपने लक्ष्य को हासिल किया. ऐसे ही एक और आम इंसान का नाम है शेखर नायक. शेखर नायक बचपन से ही अंधे थे लेकिन वह क्रिकेट खेलना चाहते थे और उन्होंने खेल भी, वोह कैसे ये सब शो के जरिये दर्शाया जाएगा. शो कि खास बात ये है कि इसमें हूबहू दिखने वाले कलाकार ही नज़र आएँगे.  इसके साथ ही पूरे परिवार व् अन्य जिन लोगो ने इनका साथ दिए लक्ष्य तक पहुचने में उन्हें भी  परदे पर दिखाया जाएगा. इसकी पूरी जानकारी ऑफिसियल अनाउंसमेंट के तहत जून महीने के अंत में दी जायेगी. 

Hritik roshan to host a show for television 
Soon Hrithik Roshan will be seen hosting a show on television. Concept of the show is very interesting and good. Show will be inspired by destiny struggled journey of Indian achievers. Concept of the show revolves around how someone can make the impossible things possible. Few names among the stories are Sangram singh, sudha chandran, naveen gulia, shekhar naik. Best part of the show is the artiste performing the role will be the look alikes of the real achievers. Story will be revolving around how they fought with their in capabilities to achieve their goal in life in spite of being incapable for others. Apart from this story will be involving the introduction of their family, friends and their supporters during their journey.  The telecast dates of the show will be announced officially by the end of the month, june.

Crompton Launches New Range of Decorative Wall Lights Providing a Perfect Blend of Uniqueness & Aesthetics

December 16, 2024, Mumbai – Crompton Greaves Consumer Electricals Limited, renowned for its dedication to quality and innovative...