बहुत अरसे बाद ऐसा होगा की ऋषि कपूर अपने कदम थिरका रहे हो। ऋषि कपूर सिर्फ डांस प्रैक्टिस ही नहीं कर रहे वे एक एक स्टेप की प्रैक्टिस कर रहे है , उमेश शुक्ला निर्देशित फिल्म आल इज वेल में वह अभिषेक बच्चन संग कदम ताल मिलाते दिखेंगे। काफी सालो बाद ऋषि कपूर किसी फ़ास्ट ट्रैक पर डांस करते हुए नजर आएंगे और इस सॉन्ग के लिए काफी रिहर्सल भी कर रहे है।
सूत्रों की माने तो " निर्माता भूषण कुमार से खास तौर पर हार्डकोर डांसिंग फ़ास्ट नंबर फिल्म में रखा है। वे चाहते थे की ऋषि कपूर को सॉन्ग सुनाये और उनका रिएक्शन देखे। भूषण ने ऋषि जी से कहा था की यह फ़ास्ट नंबर है इसके लिए आप को जम्प के साथ डांस करना होगा। ऋषि कपूर ने जब गाना सुना तब उन्हें यह बेहद पसंद आया उन्होंने इच्छा जताई की वह भी इस स्पेशल सॉन्ग का हिस्सा बनेंगे और तब से ऋषि कपूर जमकर प्रैक्टिस कर रहे है।
यह सॉन्ग फिल्म की कास्ट असिन ,अभिषेक बच्चन और सुप्रिया पाठक पर फिल्माया जायेगा और इसे अहमद खान कोरियोग्राफ करेंगे।