पीकू फिल्म में कुछ सीन के लिए दीपिका को गाडी चलानी थी वे गाडी कैसे चलाते है इसका अंदाजा भी नहीं था , लेकिन जैसे जैसे सीन और शूट पूरा होता गया दीपिका की ड्राइविंग भी अच्छी होने लगी।
दीपका कहती है " यह मेरे लिए काफी खास अनुभव रहा मेने पहली बार गाडी चलायी वह भी फिल्म के लिए हाईवे पर। इतना ही नहीं शूट के आखरी दिन टीम को में लोकेशन से होटल तक गाड़ी में लेकर गयी यह काफी बढ़िया अनुभव रहा। अब तो मैंने मुंबई में भी ड्राइविंग करना शुरू कर दिया है।
----------------------------- --------------------
Deepika started driving herself post her driving sequence in PIKU. The actor actually started coming to the shoot minus her driver .
deepika quote : Piku will be special because for the first time I drove on a highway while shooting for the film! Infact durin one of the last days of shoot I drove my team back from the shooting location on the highway to our base hotel... It was a great experience... I have now started driving often in Mumbai too.