अर्जुन माथुर ने यह कभी सोचा नहीं था की वे एक अभिनेता बनेंगे। अर्जुन का बतौर अभिनेता अब तक का करियर ग्राफ काफी दिलचस्प रहा है। शुरुआती दिनों में अर्जुन ने स्टार किड्स के साथ फिल्म करने से बड़ी नम्रता से नकार दिया और पहली फिल्म में वे एक होमोसेक्सुअल कपल के किरदार में नजर आये , अर्जुन अब तक माय नेम इज खान, लक बाय चांस जैसी फिल्मो का हिस्सा रहे है साथ ही अंकुर अरोरा मर्डर केस जैसी क्रिटिकल नवाजी गयी फिल्म में बेहतरीन किरदार निभाया है।
अर्जुन माथुर कहते है "मेरी फिलोसोफी ऐसी है की जो होता है वे कुछ कारण होता है , शायद में स्टार किड्स और बड़े सितारों के बीच गुम हो जाता लेकिन में आगे बढ़ रहा हु। में बहुत खुश हु जो मेरे प्लेट में है , और इंडस्ट्री में अब अलग अलग विषयो पर भी फिल्मे बन रही है और यह काफी अच्छी बात है। अर्जुन उनदिनों से भी बाहर आचुके है जब आमिर खान और ओमप्रकाश मेहरा अर्जुन ऑडिशंस लेकर भी फिल्म किसी बड़े नाम को लिया। यह सब होने के बावजूद भी वे धीरे से पर स्थिरता से आगे बढ़ रहे है। हालही में अर्जुन की कॉफ़ी ब्लूम यह फिल्म प्रदर्शित हुई है।