सोनम कपूर पूरी तरह से स्वाइन फ्लू से बाहर आचुकी है और वे स्वस्थ भी है , सोनम ने स्वस्थ हिने के बाद अब उनकी आगामी फिल्म की शूटिंग में जुट गयी है। स्वस्थ होने के बाद अब सोनम कपूर उनके रेगुलर फिटनेस वर्क आउट से दूर नहीं रहना चाहती।
सोनम ने वर्क आउट शुरू करदिया है और वे हेल्दी डाइट पर है । सोनम फ़िलहाल डॉक्टर्स की सलाह पर योगा और बेसिक कार्डिओ जैसे वाकिंग और जॉगिंग कर रही है , डॉटर्स ने यह भी कहा है की वे फ़िलहाल हेवी वर्कऑउट से परहेज करे।