जय भानुशाली एक के बाद एक प्रोजेक्ट पर लगातार काम करने के कारण अस्पताल में ज्यादा बुखार होने की वजह से भर्ती होना पड़ा। जय ने लगातार रात ८ बजे से सुबह ८ बजे तक ऐसी शिफ्ट्स में कई दिनों तक काम किया और इसके तुरंत बाद ही जय को १०४ डिग्री बुखार होगया तब जय को तक़रीबन एक दिन अतिदक्षता विभाग में रखा गया और कुछ दिनों के लिए बेड़ रेस्ट दिया गया। इन सब के वजह से जय के परिवार वाले काफी चिंतित थे। जय जब अस्पताल से डिस्चार्ज हुए तब वे सीधे सेट पर पहुंचे वे अपने प्रोजेक्ट्स को और लेट नहीं करना चाहते थे।
जय ने कहा " में एक के पीछे एक नाईट शिफ्ट कर रहा था ,६ दिनों के बाद अचानक मेरी तबियत बिघड गयी और तेज बुखार होगया इसके वजह से मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा , पर मुझे और ४ दिन शूटिंग करनी थी जब में डॉक्टर से मिला तो मैने डॉक्टर से कह दिया मेरे पास ८ घंटे है काम पर फिर लौटने के लिए ,नसीब से दवाइयों ने अच्छा असर किया और दूसरे दिन में शूटिंग पर जाने के काबिल हुआ।