सुन रहा है ना तू , तेरी गलियां और तू है की नहीं इन सुपर हिट सॉन्ग से सभी के दिलो पर छानेवाले सिंगर अंकित तिवारी अप्रेल में उनका वर्ल्ड टूर शुरू करेंगे। इस वर्ल्ड टूर पर वे लेजेंड्री सिंगर किशोर कुमार और लेजेंड्री म्यूसिक कंपोजर आर.डी बर्मन के हिट सॉन्ग को गाएंगे। अंकित के इस पहले वर्ल्ड टूर में यू इस ए , यू के ,हॉलैंड और कैनेडा का दौरा करंगे यह वर्ल्ड टूर ४० दिनों का होगा।
अंकित तिवारी कहते है " किशोर दा और बर्मन साहब अत्यंत बहुमुखी और प्रतिभाशाली संगीतकारों थे। मैं उनके संगीत का एक बड़ा प्रशंसक रहा हूँ, और उनके संगीत से सीख है और बड़े हुए है । मैं इस वर्ल्ड टूर के दौरान पर उनके हिट गाने गाऊंगा और उन्हें ट्रिब्यूट दूंगा।