राहुल भट को सभी हीना सीरियल सीरियल से जानते है ,राहुल ने अपने करिअर की शुरुवात टेलीविजन से ही की हालही में प्रदर्शित हुई अनुराग कश्यप की फिल्म अग्ली लिए राहुल भट अभिनय की बहुत तारीफ हुई। अग्ली सफलता बाद अब उनका पूरा ध्यान आगामी फिल्मो पर है वे फ़िलहाल काफी व्यस्त है ,व्यस्तता के कारण राहुल कोई टेलीविजन शो नहीं कर रहे। उन्होंने कई टीवी के ऑफर्स को ना कहा है।
राहुल भट कहते है " मुझे २६ एपिसोड वाले सीरियल की ऑफर हुई थी लेकिन मेने हा नहीं की क्यूंकि में फ़िलहाल २ फिल्मो के लगातार शूटिंग कर रहा हु और एक फिल्म भी साइन की है जिसकी शूटिंग पहली दो फिल्मो की शूटिंग बाद शुरू होगी। इन फिल्मो के चलते फ़िलहाल तो टेलीविजन के लिए समय नहीं है। शायद कुछ समय बाद टेलीविजन बारे सोचु फ़िलहाल पूरा ध्यान फिल्मो पर ही है।