वेलकम फिल्म का सिक्वल वेलकम बैक जल्दी दर्शको के लिए आरही है। यह फिल्म भी बहुत ही मजेदार लग रही है ,वेलकम बैक शूटिंग के दौरान ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनगया है और यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है रिंग का। फिल्म में एक सीन ऐसा है जहा अनिल कपूर उनकी प्रियसी को एक रिंग गिफ्ट करते है। यह रिंग पहली बार ज्वेलरी शोरूम ट्रॉली पर प्रदर्शन के लिए रखी गयी थी,शूटिंग दौरान दुबई के गोल्ड मार्किट में नजर रिंग पर गयी।
फिल्म के निर्देशक अनीस बज़्मी कहते है "मार्किट में बड़ी ही ज्यादा भीड़ थी हमें एक ही दिन में शूट पूरा करना था इसलिए कड़ी सुरक्षा रखी गयी। हमें यह पुख्ता करना पड़ा शूटिंग ख़त्म होते ही रिंग सही सलामत शॉप में पहुंचा दिया जाये।
निर्माता फ़िरोज़ नाडियाडवाला कहते है " यह एक कॉमेडी सीन है जहा अनिल कपूर एक लड़की को इम्प्रेस करने लिए एक रिंग देते है। इस रिंग का साइज देख सभी सेट पर सभी लोग इसे लार्ड ऑफ़ द रिंग कहते थे।