जैकलिन अपनी आगामी पहली
हॉलीवुड
हॉरर फिल्म कर रही है ,और उसकी शूटिंग पोलैंड में ८० प्रतिशत हो चुकी है और क्लीमेक्स मलेशिया में शूट करना था पर जैकलिन को अपने व्यस्त शेडूल के चलते यह शूट करना मुमकिन नहीं था तो जैकलिन ने लेखक निर्देशक जेम्स सिम्पसन को अपनी परेशानी बताई और फिल्म का बाकी का हिस्सा मुंबई शूट करने को कहा ।
फिल्म के निर्माताओ ने जैकलिन यह बात मान ली और पोलैंड में जो सेट लगा था वह मुंबई के फिल्म सिटी में बनाया गया। यह एक हन्टेड हाउस है जहां फिल्म में जैकलिन के क्लाइमेक्स सीन है। इस फिल्म में जैकलिन सारा फॉर्डिंग नामक सायकॉलॉजी की स्टूडेंड का किरदार निभा रही है।
जैकलिन कहती है " यह मेरा पहला इंटरनेशनल प्रोजेक्ट है और इसके लिए में बहुत चिंतित हु क्यूंकि मेरे बिना फिल्म का क्लाइमेक्स शूट नहीं होगा। एक ही समय पर एक देश से दूसरे देश सफर नहीं कर सकती क्यूंकि में कारन जोहर की आगामी फिल्म का शूट भी मुंबई में कर रही हु।
जैकलिन अगले महने से दोनों शूट के बीच तालमेल बनाएगी , इंटरनेशनल फिल्म के निर्माता नवंबर फिल्म को प्रदर्शित करना चाहते है और जैकलिन वक्त पर शूटिंग पूरी करना चाहती है।