कुणाल कोहली और जेनिफर विंगेट अभिनीत 'फिर से ' फिल्म के निर्माता दावते इश्क़ की को राईटर ज्योति कपूर से नाराज है क्यूंकि निर्देशक से एक्टर बने कुणाल कोहली पर उनकी स्क्रिप्ट लेने का आरोप लगाया है।
इस राइटर का कहना है की तक़रीबन एक साल पहले यह स्क्रिप्ट कुणाल कोहली को सुनाई थी लेकिन इस के कोई पुख्ता सबूत कोई नहीं है जो बात उन्होंने कही है।
इस सब पर कुणाल कोहली ने यह सफाई दी है " जो भी आरोप लगे है वे सभी बेबुनियाद है यह शायद पैसा मांगने के लिए या सस्ती पब्लिसिटी पाने के लिए किया जा रहा है। आप किसी इंसान से एक बार मिलते है इसका मतलब यह नहीं होता की आप उनकी स्क्रिप्ट ले लेते हो। में पहले से ही सुखमनी सदन के साथ स्क्रिप्ट पर काम कर रहा था जब ज्योति से मुलाकात हुई। यह बहुत गकट बात है की एक बार किसीसे मिलने पर स्क्रिप्ट लेने का आरोप लगे। ऐसे फ्रॉड केस निर्माताओ और निर्देशकों नए टैलेंट का मनोबल गिराते है। में इस मसले में पूरी तरह निपटाने के लिए सहयोग करूँगा तथा कुछ भी नहीं छुपाऊँगा।
कुणाल कोहली फिर से इस फिल्म से बतौर एक्टर डेब्यू कर रहे है ,कुणाल अपने निर्देशन में हम तुम और फ़ना जैसी हिट फिल्मे दे चुके है। बॉम्बे फिल्म कंपनी लिमिटेड द्वारा और शिव कुमार द्वारा निर्मित इस फिल्म में कुणाल कोहली और अजय भुइयां द्वारा निर्देशित "फिर से "यह फिल्म मई 2015 में प्रदर्शित करने के लिए निर्धारित है।
----------------------------- ------------------------------ -----------------
Kunal Kohli refutes Jyoti Kapoor's allegations.
The makers of Kunal Kohli and Jennifer Winget starrer Phir Se are miffed with Daawat-e-Ishq co-writer Jyoti Kapoor who claims that director-turned-actor Kunal Kohli has plagiarized her script.
While the writer has approached the Film Writers Association ( FWA) claiming that she narrated the script to Kohli over a year ago, truth be told, the writers claims are false and baseless with no proof to back her malicious statements.
Putting all speculation to rest,clarifies Kunal Kohli, "The allegations are completing false and are made with vested interests - Whether this is an excuse to extort money or plain fame ,the accusations are completely baseless and harassing .Just meeting someone once doesn't mean you copied their script. I was already writing the script with Sukhmani Sadana when I met Jyoti. It's sad and wrong she would use one meeting to accuse me of plagiarism.Fraud cases like this discourage producer- directors from meeting new talent.I'm completely willing to cooperate with the authorities and sort this out as I have nothing to hide".
Kunal Kohli makes his acting debut with “Phir Se”, having made his mark as director with films like Hum Tum and Fanaa. Presented by Bombay Film Company Ltd and produced by Shiv Kumar ,the film will be directed by Kunal Kohli and Ajay Bhuyan and is scheduled to release May 2015.