स्वरा भास्कर को दिल्ली विश्वविद्यालय के चर्चा सत्र का निमंत्रण!
रांझणा फिल्म में अपने अभिनय क्षमता से दर्शक और क्रिटिकस् को प्रभावित करने के बाद स्वरा भास्कर अब सूरज बड़जात्या की फिल्म " प्रेम रतन धन पायो मे" नजर आएँगी इस फिल्म में वह सलमान खान की बहन का किरदार निभा रही है। इस फिल्म की शूटिंग से दो दिनों की छुट्टी लेकर वह दिल्ली पहुंची क्यूंकि स्वर को उनकी मातृसंथा दिल्ली यूनिवर्सिटी से चर्चा सत्र का निमन्तं मिला था इस तरह स्वरा को अपने कॉलेज जाने का मौका एक बार फिर मिल गया।
स्वरा कहती है " में काफी गर्व महसूस कर रही हु यह मेरे लिए बड़ी सन्मान की बात है की मई सीनियर और जूनियर स्पीकर्स के साथ चर्चा सत्र में बोलने का मौका मिला। अपने घर आना एक बड़ा ही सुकून देता है यह बड़ा अच्छा लगा की मातृसंथा अपने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को भूलती नहीं। में सलमान खान सोनम कपूर के साथ अपनी आगामी फिल्म प्रेम रतन धन पायो की शूटिंग कर रही थी तभी मुझे इस आमंत्रण का कॉल आया। मेने किसी तरह अपने क्रू को मना कर दो दिनों के लिए ऑफ ले लिया।
----------------------------- ------------------------------ -----------------
Swara Bhaskar speaks at Delhi University !
Swara Bhaskar who received rave reviews from the audience and critics alike for her performance in Raanjhanaa will next be seen in Sooraj Bharjatya’s Prem Ratan Dhan Payo essaying the role of Salman Khan’s sister and recently travelled to Delhi to participate in a prestigious debate alongside noted alumni of Delhi University.
The actress who was extremely keen to represent her alma mater,Miranda House in the debate convinced the crew of the film to give her 2 days off to fulfil her college commitment and they obliged.
Says Swara, “I am deeply honoured to be invited to this prestigious debate among such senior and stellar speakers. And it was also homecoming of sorts for me, as it is always special when one’s alma mater displays such faith in their students.While I was shooting for my next with Salman Khan and Sonam Kapoor I received a call from them inviting me for this debate and I just had to come. So, I managed to convince the crew and got two days off”.