तिहाड़ जेल पहुंचे निखिल द्विवेदी और रिचा चड्डा।
आप सोच रहे होगे की ऐसा क्या हुआ की दोनों एक्टर तिहाड़ जेल पहुंचे ? कारन यह यही की निखिल और रिचा अपनी आगामी फ़िल्मी तमंचे के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली आये हुए थे उसकी के चलते तिहाड़ जेल के कैदियों से भी मिलने पहुंचे। जेल में पहुंच ने के बाद वहा बहुत हंसी मजाक और शोरगुल का माहौल इन कलाकारों ने बनाया। निखिल और रिचा की मौजूदगी में कैदी काफी खुश थे कैदियों ने फिल्म "तमंचे " का 'प्यार में दिल पे मार दे गोली ' यह गाना गाया तथा जमकर डांस किया। इसके पश्चात निखिल और रिचा के संग कैदियों ने फोटो खिंचवाए और खाना भी साथ खाया।