BEST OFFERS

Friday, 17 October 2014

एमिरेट्स पैलेस में शूट होने वाली पहली फिल्म होगी वेलकम बॅक।






फ़िरोज़ नाडीआड़वाला की आगमी फिल्म वेलकम बॅक को जनवरी में प्रदर्शित करने की तैयारी की जा रही है, हालही है इस फिल्म का शूट अबु धाबी के एमिरेट्स पैलेस में हुआ।  

​रॉयल फैमिली को कई बार संपर्क करने के पश्चात उस लोकेशन पर शूट होनेवाली वेलकम बॅक यह फिल्म बॉलीवुड की पहली फिल्म बन गयी है ,यह हर किसी को ​शूटिंग करने की अनुमति नहीं दी जाती। पुरे वर्ल्ड में वेलकम बॅक दूसरी फिल्म है जिसका का शूट एमिरेट्स पैलेस में हुआ है , इस से पहले हॉलीवुड की फिल्म फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ७ ही शूट की जा सकी है। 

सूत्रों की माने तो पैलेस को डोम यह भाग अबु धाबी के रॉयल फॅमिली का है ,जो की इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह का लिविंग रूम दिखाया गया है। 

फिल्म के निर्माता फ़िरोज़ नाडीआड़वाला इस खबर की पुष्टि करते है की " फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ७ के बाद सिर्फ वेलकम बॅक ही है जो की अबुधाबी के 
​​
एमिरेट्स पैलेस में शूट हुई है। 


​जॉन अब्राहम , श्रुति हसन , नाना पाटेकर , अनिल कपूर , परेश रावल , नसीरुद्दीन शहा ​, डिपंल कपाड़िया ,शाइनी आहूजा और अंकिता श्रीवास्तव अभिनीत तथा अनीस बाज़मी निर्देशित तथा फ़िरोज़ नाडीआड़वाला निर्मित फिल्म वेलकम बॅक २०१५ में जनवरी में सभी सिनेमा घरो में प्रदर्शित होगी। 

----------------------------------------------------------------------------------


Welcome Back – the first Bollywood film to have shot at the Emirates Palace.

Firoz A Nadiadwala’s Welcome Back which is scheduled to release in January recently shot at the Emirates Palace in Abu Dhabi.

While several have approached the royal family to shoot at the location,Welcome Back is the first Bollywood film to get the permission to shoot in the palace,not to mention, the second film in the world after Fast and Furious 7 to have shot at the Emirates Palace.

Sources confirm that the dome area of the palace owned by the Abu Dhabi royal family will be shown as Naseeruddin Shah’s living room in the film.

Confirming the news said producer Firoz A Nadiadwala , “After Fast and Furious 7, Welcome Back is the first film to have been shot at the splendid Emirates Palace in Abu Dhabi.”

Produced by Firoz A Nadiadwala,Welcome Back directed by Anees Bazmee is scheduled to release January 2015. The film stars John Abraham,Shruti Haasan,Nana Patekar,Anil Kapoor ,Paresh Rawal,Naseeruddin Shah,Dimple Kapadia,Shiney Ahuja and Ankita Srivastava.

Crompton Launches New Range of Decorative Wall Lights Providing a Perfect Blend of Uniqueness & Aesthetics

December 16, 2024, Mumbai – Crompton Greaves Consumer Electricals Limited, renowned for its dedication to quality and innovative...