जैकलीन फर्नांडिस का करियर सही ट्रैक पर चला रहा है । जहां पहले उनके पास पहले फिल्म (रॉय) थी, अब जैकलिन ने तीन और फिल्में साइन कर ली है । इनके अलावा भी प्रस्ताव मिल रहे हैं। ऐसा लग रहा है की एक साल के भीतर ही उनकी ४ फिल्मे प्रदर्शित हो सकती है । उनके पास बड़े बैनर भी प्रस्ताव आरहे है । उन्होंने हाल ही में "रॉय' का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया है।
"बैंगिस्तान' में अपने हिस्से की शूटिंग जैकी कर चुकी हैं। इस महीने से वे करण मल्होत्रा की "ब्रदर्स' शुरू करेंगी। उन्होंने "हाउसफुल-3' भी साइन की इस में वे अभिषेक बच्चन, अक्षय कुमार और रितेश देशमुख
के
साथ दिखेगी।