BEST OFFERS

Sunday, 19 October 2014

​मुकाम बनाने के लिए प्रतिभा लगती है न की मेक-अप - कंगना रनोट




​गेम चेंजर,कंगना रनोट हालही में वोग एम्पॉवर कम्पैन के चलते ​समाज से वंचित लड़कियों से मिली। तब कंगना ने अलग अलग टॉपिक्स पर बात की जैसे इस इंडस्ट्री में कैसी आयी और फिल्म्स में महिलाओ  किरदार किस तरह से बदल रहा है। 

इस कम्पैन के दौरान कंगना ने लड़कियों से बात की कंगना ने कहा " वोग एम्पॉवर का एक हिस्सा होने  नाते मेने इन लड़कियों से बात की क्यों की इन बच्चियों को ना ही ठीक से शिक्षण मिल पाता है न कोई करियर कॉउंसलिंग। मेने इन बच्चियों को थोड़ा गाइडन्स दिया की वे अपनी इंडस्ट्री के बारे में समझ सके की किस तरह की सम्भावनाये करियर के लिए इस इंडस्ट्री में मौजूद है। स्क्रीन पर जितना दिखता है वही सब कुछ नहीं है और भू बहुत कुछ है करने के लिए जैसे की मैनेजर्स , असिस्टेंट डायरेक्टर्स आदि, ।इस से शायद वो जीवन की सम्भावनाओ को देख अपने तरीके से जीने लगेंगी। किसी कीओ जरुरत नहीं पड़ेगी की वो आय कैंडी बनकर रहे। लडकिया उलझी हुई और खोकली हरगिज नहीं होती। 

लड़कियों संग कंगना की हुई यह बातचीत हमेशा याद रहने वाली है। यह इंडस्ट्री और सुंदरता के बारे में बातचीत करने लिए बहुत कुछ है खास कर फीमेल एक्टर्स के बारे में। यह पर केवल चिकनी त्वचा और सुन्दर बाल होने की कंडीशन होती है लेकिन में यहाँ सिर्फ सुन्दर दिखने नहीं आयी हु। यह बस एक इंडस्ट्री नहीं बल्कि एक सोसाइटी है। यह हर कोई यह विश्वास करता ही की लड़कियों को सुन्दर होना चाहिए।  

​-----------------------------------------------------------------------------------------------------​


“It takes talent and not just makeup to make a mark” says Kangana Ranaut.

Game changer, Kangana Ranaut, who recently met with young underprivileged girls as part of the VogueEmpower campaign , spoke her mind on topics that varied from career choices in the industry ,to the changing role of women in films.

Talking about her interaction with the girls says Kangana Ranaut, “As part of VogueEmpower, I chose to interact with a bunch of underprivileged kids who had no access to education or career counselling. So I gave them guidance and made them aware about careers in our industry. It’s not just what you see on the screen; there is so much more — from managers to assistant directors etc. I helped them understand that there is more to life than living up to someone’s expectations. And one doesn't need to be eye candy. Girls are not shallow and hollow.”

Kangana known to wear her heart on her sleeve, spoke candidly to the young girls ,making it a memorable interaction – “There is so much talk about beauty in our industry, especially when it comes to female actors. You are conditioned to believe that you are required only for the windblown hair and the smooth skin. But I am not here to be just a pretty little thing. And it’s not just our industry, but in society in general, too. They would want you to believe that being a girl is all about being pretty” added Kangana.

Crompton Launches New Range of Decorative Wall Lights Providing a Perfect Blend of Uniqueness & Aesthetics

December 16, 2024, Mumbai – Crompton Greaves Consumer Electricals Limited, renowned for its dedication to quality and innovative...