BEST OFFERS

Thursday, 23 October 2014

असिन मिस करेंगी इनका पसंदीदा दिवाली का त्यौहार।



जब से असिन साउथ से मुंबई आई तब से उन्हें दिवाली के त्यौहार बेहद पसंदीदा बन गया है वे कभी इसे मिस करना चाहती लेकिन इस साल वे यह त्यौहार मानाने से चूक जाएंगी। अगर सूत्रों की माने तो वे दिवाली से पहले न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरेंगी। 
असिन कहती है। में काफी निराश हु क्यूंकि अपने देश में अपना कोई त्यौहार मना नहीं पारही हु। जब में केरला में थी तब हमें दिवाली का त्यौहार इतना मना नहीं सके जो की हम नार्थ और मुंबई में आकर किया। दिवाली मेरा सबसे पसंदीदा त्यौहार हो गया है क्यूंकि इसी बीच मेरा जन्मदिन भी होता है। यह काफी बढ़िया त्यौहार है लेकिन में पटाखे जलाना पसंद नहीं है लेकिन दिवाली की रोशनी पुरे परिवार को एकसाथ लेकर आती है ,सब कुछ बढ़िया लगता है , पारंपरिक कपडे पहना , मिठाई यह सब कुछ मुझे काफी पसंद है।  लेकिन दुर्भाग्यवश इस साल में यह त्यौहार एन्जॉय कर नहीं 
​पा​
हुँगी।  



​---------------------------------------------------------------------------​

Asin who loves celebrating the festival of Diwali ever since she moved to mumbai from the south will be missing out on the festivities this year. The actress, if sources are to be believed, will be flying out to New York before this Diwali. Says Asin, "I'm really disappointed that I will miss out on all the festivities in the country. We never celebrated Diwali so much back home in Kerala as we do in the north but ever since moving to mumbai, Diwali had become one of my most favourite festivals to look forward to,  Especially since its closer to my birthday as well! Its such an lovely festival. Though i dont burst crackers to celebrate I love the festival of lights-Getting together with family, everything prettily lit up, dressing up in indian traditional attire, the mithai!!! But unfortunately this year i wont be here to enjoy it.

Crompton Launches New Range of Decorative Wall Lights Providing a Perfect Blend of Uniqueness & Aesthetics

December 16, 2024, Mumbai – Crompton Greaves Consumer Electricals Limited, renowned for its dedication to quality and innovative...