निर्माती एकता कपूर निर्देशक मोहित सूरी और लेखक चेतन भगत आगामी फिल्म
हाफ गर्लफ्रेंड के लिए फिर एक बार साथ आये है। यह फिल्म चेतन भगत के नए
नॉवेल पर आधारित होगी। कई फिल्मे बुक के रूपांतर के बाद की जाती है लेकिन
इस बार निर्माता ने यह बुक हिट होने से पहले इस के राइट्स ले लिए है। इस
फिल्म की कहानी का प्रवास भावनातमक है जो ह्रदय और आत्मा से जुड़ा है।
चेतन भगत उनके इस नए नावेल हाफ गर्लफ्रेंड को १ अक्टूम्बर को निर्माता
एकता कपूर , निर्देशक मोहित सूरी और अभिनेत्री कृति सेनन लॉन्च के वक्त मौजूद थे इस वक्त उन्होंने समस्त मीडिया से वार्तालाप किया और फिल्म की अधिकृत घोषणा की ।