BEST OFFERS

Wednesday, 29 October 2014

​ज़िद फिल्म के पोस्टर्स को सिनेमा घरो में लगाने डिस्ट्रीब्यूटर्स और सिनेमा घरो ने मना किया।



बनारस मीडियावर्क्स की फिल्म ज़िद तथा अनुभव सिन्हा और मुश्ताक शेख निर्मित यह फिल्म अगले महीने नवंबर में प्रदर्शन के लिए तैयार है और इस एरोटिक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्मके पहले  पोस्टर को सिनेमा घरो ने और एक्सिबिटर्स ने को विवाद न हो इसलिए पोस्टर को लगाया नहीं गया उसे लगाने से रुके हुए है। 

ऑल इंडिया डिस्ट्रीब्यूटर के इन्दर राज कपूर से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा " जी हा यह सही है, हमने कुछ पब्लिसिटी का सामना वापस भेज दिया है क्यूंकि वह कुछ ज्यादा ही बोल्ड और विवादित लग रहे थे , इस बारे में हमने निर्माताओ से बात की है , और इसका हल जल्दी हो जायेगा। 

यह पोस्टर देख बहुत से लोगो की आँखे तन गयी थी खास कर सिनेमाघरवालो की  क्यूंकि दिवाली का मौसम चल रहा था और इस दौरान पारिवारिक दर्शक उनके मित्र आदि सिनेमा घरो में आते है , अब यह त्यौहार को सप्ताह ख़त्म होने को है अब डिस्ट्रीब्यूटर्स और सिनेमाघर वाले यह पोस्टर लगाने के लिए राजी है। 

​सूत्रों की माने तो " निर्माताओ ने काफी कठिन समय बिताया है , सिनेमा घर वालो को मनाने के लिए काफी मेहनत की  यह पोस्टर दिवाली में लगाये जाये लेकिन अब जा कर यह पोस्टर लगाने पर वे राजी हुए है। 

मनारा और करणवीर शर्मा अभिनीत तथा विवेक अग्निहोत्री निर्देशित 'जिद' यह फिल्म नवंबर में सभी सिनेमाघरो में प्रदर्शित होगी। ​
​-------------------------------------------------------------------​

Zid poster put on hold by theatre chains and distributors.

Benaras Mediaworks' Zid produced by Anubhav Sinha and Mushtaq Sheikh is scheduled to hit theatres this November ,however,the makers recently found themselves in a fix as the first poster of the erotic psychological thriller was put on hold by exhibitors and theatre chains given its controversial nature. 

When contacted said Mr.Inder Raj Kapoor , All India theatrical distributor, "Yes it is true...some publicity material has been returned because we found it bold and we feared it could be controversial. We have spoken with the producers and explained our doubts. I am sure this will get sorted". 

The poster that has raised several eyebrows, was put on hold by theatre chains especially during the Diwali season as they felt it was not family-audience friendly.However,now that the extended weekend has come to an end ,the distributors and theatre heads have accepted the posters which will soon be put up on their respective chains.

Confirms an inside source, "Yes, the makers had faced a tough time convincing theatre chains to carry the posters during the Diwali festivities due to its controversial nature.However, they have finally agreed to now".

The film directed by Vivek Agnihotri, introduces Mannara and also stars Karanvir Sharma in leading roles.

Inline image 2

PM to visit Maharashtra on 5th October

Prime Minister's Office azadi ka amrit mahotsavg20-india-2023 PM to visit Maharashtra on 5th October PM to launch various initiatives re...