विवेक ओबेरॉय लम्बे समय से समाज कार्य से जुड़े हुए है। उनके अक्सर देखा जा सकता किसी सेवा कार्य करते हुए। विवेक हमेशा ही अपना जन्मदिन कैंसर पीड़ित बच्चो साथ मानते है इस बार भी उन्होंने अपना जन्मदिन इन्ही बच्चो मनाया तथा बच्चो को मेरी कोम फिल्म दिखाई थी। इस दिवाली पर विवेक ओबेरॉय तक़रीबन
७
०० कैंसर पीड़ित बच्चो को खुश करेंगे। वे इन सब बच्चो को मिठाई कपडे तथा अन्य भेटवस्तुए देंगे।
विवेक ओबेरॉय कहते है " इन बच्चो जब खुश देखता हु तो मुझे भी बेहद ख़ुशी होती है। मेरा यह प्रयास रहता की किसी तरह बच्चो को खुश करू और उनके लिए कुछ और मदत कर सकु।