शिल्पा शेट्टी हर साल अपने बॉलीवुड के दोस्तों के साथ अपने घर दिवाली मानती है और इस साल भी वे दिवाली मना रहे है। दिवाली के लिए शिल्पा ने अपने दोस्तों को आमंत्रण दिया है जैसे की शाहिद कपूर , अनिल कपूर, बिपाशा बासु , हरमन बवेजा , ऋषि और नीतू कपूर यह लिस्ट और लम्बी है जीतेन्द्र , एकता कपूर , तब्बू के अलावा डेविड धवन भी इस दिवाली सेलेब्रेशन शामिल हो सकते है। पिछले साल शिल्पा दिवाली के समय काम के चलते देश के बाहर थी इसलिए गए साल वह दिवाली अपने दोस्तों के साथ नहीं मना सकी लेकिन इस साल यह दिवाली बड़ी जोरदर तरीके से मनाई जाएगी।
जब शिल्पा से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा " जी हा में अपने अपने घर दिवाली की पार्टी दे रही हु। यह मेरा पसंदीदा त्यौहार है और यह मेरे लिए साथ ही मेरे पति के लिए खास मौक्का होता है जब हम दोस्तों को और फैमिली के साथ होते है और सबसे मिल है।