BEST OFFERS

Saturday, 11 October 2014

​कंगना रनोट सिख रही है ट्रिपल जम्प।

​कंगना रनोट सिख रही है ट्रिपल जम्प। 

बॉलीवुड में कंगना रनोट को  एक वर्सटाइल एक्टर के तौर पर उन्हें जाना जाता है , वे अपने किरदार को निभाने के लिए पूरी तरह वह किरादर अपनाती है। आनंद राय की तनु वेड्स मनु २ इस फिल्म में वह एक हरयाणवी खिलाडी का किरदार करेंगी। 

​अगर सूत्रों की माने तो यह अभिनेत्री अपनी आगामी फिल्म तनु वेड्स मनु २ के लिए ट्रिपल जम्प इस खेल की जैम कर ट्रेनिंग कर रही है। इस खेल में जमीन पर पैर राख्ने से पहले दूसरे पैर से जम्प करना होता है यह बड़ा ही कठिन खेल है अगर कोई आम इंसान करे तो। कंगना अपने फिटनेस और वर्क आउट के साथ वह इस खेल के लिए फ्लेक्सिबल हो रही है। यह ट्रेनिंग वे सुनीता दुबे और आकाश कुचेकर इन ट्रेनर्स से ले रही है। 

इस बारे में आनंद राय कहते है "​ हा यह बात सच है की कंगना ट्रिपल जम्प करती हुई नजर आएगी और इसके लिए वह बाकायदा ट्रैनिंग ले रही है।  तनु वेड्स मनु २ में वह एक हरयाणवी खिलाडी का किरदार कर रही है। 


​----------------------------------------------------------------------------​


Kangana Ranaut to train for the triple jump.

Kangana Ranaut , one of the most versatile actresses in Bollywood, will this time around get under the skin of her character as she essays the role of a Haryanvi athlete in Aanand Rai’s Tanu Weds Manu 2.

If sources are to be believed, the actress will be training to perform triple jumps, a track and field sport that involves jumping into a sand pit. What’s more challenging is the fact that an individual has to land on the same foot they take off from.The actress will also alter her fitness and workout regime to improve her flexibility for the sport. and the trainer name is Suneeta Dubey & Aakash Kuchekar (shivom crossfit)

Confirming the news says Aanand L Rai, “ Yes, Kangana will be training to perform triple jumps as she essays the role of a Haryanvi athlete in the film.”

Crompton Launches New Range of Decorative Wall Lights Providing a Perfect Blend of Uniqueness & Aesthetics

December 16, 2024, Mumbai – Crompton Greaves Consumer Electricals Limited, renowned for its dedication to quality and innovative...