श्रद्धा कपूर ने हालही में रिकॉर्ड ब्रेक फिल्म मेरी कोम देखि वे इस फिल्म की और प्रियंका की काफी प्रशंशा कर रही है ,वे प्रियंका को एक रोल मॉडल और प्रेरणा मानती है।
श्रद्धा कपूर कहती है," प्रियंका चोपड़ा ने हर बेंच मार्कको पीछे छोड़ दिया है, फिल्म देखते समय में चीख रही थी तालिया बजा रही थी.. मेरा दिल और आँखे आँसू से भर गया था।
श्रद्धा आगे कहती है " प्रियंका चोपड़ा मेरी आइडल है , उनके संगीत के लेवल कौन मैच कर सकता ? प्रियंका वही करती है जी उन्हें ठीक लगता है , मई उनसे इत्मीनान से मिलना चाहती हु।