बॉलीवुड का सबसे क्लासिक गाना प्यार दिल पे मार दे गोली को स्वर्गीय आर.डी.बर्मन ने कम्पोस किया था और बेहद हिट रहा था इस का जादू आज भी बरकार है , इस गाने का जादू अब तमंचे फिल्म के टाइटल ट्रैक दिखेगा। यह सुपर हिट ट्रैक तमंचे फिल्म के लीड कलाकार निखिल द्विवेदी और रिचा चड्डा पर फिल्माया गया है।
इस गाने का लेटेस्ट वर्जन टाइमलेस ट्रैक टैलेंटेड कंपोज़र कृष्णा है तथा इसे बप्पी लहेरी ने अपनी आवाज दी है। वे कहते है " में पंचम दा का बहुत बड़ा प्रशंशक हु और मेरे और से यह एक ट्रिब्यूट होगा।
इस गाने के निर्देशक दीप्ति नांगिया कहती है "हमने पहले ही सोच लिया था की इस क्लासिक गाने को फिल्म तमंचे में लेना है क्यूंकि यह फिल्म के थीम और सीन्स के साथ चलता है (असलियत में यह सॉन्ग ज़ीनत अमान और अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया था )।
निर्माता सूर्यवीर सिंह " जनरेशन इस सांग को सुनकर देख कर बढ़ी हुई है, और में सॉन्ग विशेष अधिकार खुश हु की यह सॉन्ग हमारी फिल्म में है।
फैशन टीवी फिल्म्स प्रस्तुत ,सूर्यवीर सिंह भुल्लर निर्मित तथा निखिल द्विवेदी और रिचा चड्डा अभिनीत फिल्म तमंचे १० ऑक्टोबर २०१४ को सभी सिनेमा घरो में प्रदर्शित होगी।
------------------------------ ------------------------------ ----------
T
amanchey Reprises RD Burman’s Magic
Bollywood’s classic song, Pyar Mein Dil Pe Maar De Goli which was originally composed by late RD Burman has been recreated as the title track of the movie, Tamanchey. The gritty love story which stars Nikhil Dwivedi and Richa Chadda in the lead, features the super-hit classic track.
The latest version of Burman’s timeless track has been composed by talented Krsna and sung by Bappi Lahiri. The singer says, “I'm the biggest
admirer of Pancham and this is a small tribute from me to him.“
Director of the song, Deepti Nangia says, “We decided to tweak the classic song (which originally featured Amitabh Bachchan and Zeenat Aman) according to movie's theme by sticking to its original essence.”
“Generations have grown up on this song and I'm
privileged that my film is attached to it now,” says producer Suryaveer Singh Bhullar
Presented by Fashion TV films and produced by Suryaveer Singh Bhullar, ‘Tamanchey’ starring Nikhil Dwivedi and Richa Chadda, is slated to release on October 10, 2014.