अभिनेता विवेक ओबेरॉय के घर के इको फ्रेंडली गणेश जी का विसर्जन किया गया।
हर साल गिनेचुने बॉलीवुड सितारों के घर गणेशोत्सव के दरम्यान गणेश विराजमान होते है , हर साल की तरह इस साल भी अभिनेता विवेक ओबेरॉय इनके निवास्थान में भी ५ दिन के गणेश जी विराजमान हुए थे , कल ५ वे दिन गणेश जी का विसर्जन बहुत ही भाउक हो कर किया गया और अगले साल जल्दी पधारने की कामना की गयी।