सोनम की फेवरट है जैकलिन और जैकलिन की फेवरेट है सोनम।
बॉलीवुड एक ऐसी जगह है जहा फ़ेमल अभिनेत्री को लिमिटेड शेल्फ लाइफ है और इसमें भी हर दिन नयी अभिनेत्रियां बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमा रही है ,
और इस सब में यह अभिनेत्रियां एक दूजे की फ्रेंड जल्द नहीं होती या फ्रेंडशिप ही नहीं हो पाती।
लेकिन इस में दो अभिनेत्रियां ऐसी है की उनकी खूब बनती है और वे है जैकलिन और सोनम कपूर।
जब जैकलिन से सोनम और उनकी फ्रेंडशिपके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा " सोनम बहुत ही अच्छी व्यक्ति है वे बहुत ही नम्र ,
परवा करने वाली एक अच्छी इन्सान है। जब भी इन दोनों अभिनेत्रियों को अपने व्यस्त शेडूल से समय मिलता है तो वे दोनों घूमने निकल जाती है,
या कभी कभी एक दूजे के घर जाती रहती है , और वे दोनों जो कुछ भी हो रहा है जिंदगी में उसके बारे में बाते करती है।
जैकलिन आगे कहती है "जब सोनम साथ होती है तब समय युही निकल जाता है।
एक दिन सोनम घर आई और बातो बातो में कब सुबह के चार बज आगये पता ही नहीं चला। ।
सोनम बड़ी ही हार्ड वर्किंग है और उसका फैशन सेन्स मुझे इंस्पायर्ड करता है। ।