एंटरटेनमेंट
के लिए कुछ भी करेगा इस टेलीविजन रियालिटी शो में स्टार गेस्ट मिका सिंह
और शान इस बार पहुंचे। यह दोनों गायक आगामी कॉमेडी केपर फिल्म बलविंदर सिंह
फेमस हो गया से फिल्मो में बतौर अभिनेता के तौर पर डेब्यू का रहे है, जब
वे रिएलिटी शो के हर परफॉरमेंस बहुत गहराई से देखे।
मिका और शान अपनी फिल्म को प्रमोट करने इस रियलिटी शो पर आये थे और इस शो
में स्पर्धकों द्वारा की गयी पर्फॉर्मन्स से वे दोनों बहुत ही इमोशनल हुए।
शान और मिका स्पर्धाको से इतना प्रभावित हुए की उन्होंने स्पर्धको को
२,००,७००० की इनामी राशि दी।
जब इस
बारे मे शान से पूछा गया तब उन्होंने कहा " वास्तव में यह पहल मीका की थी।
उन्होंने यह फैसला किया की वे अच्छे परफॉरमेंस करने वाले स्पर्धक को
२१,००० रूपये देंगे यह देख में भी प्रेरित हुआ। मैं विशेष रूप से रेत
कलाकार हरिहरन ( सचिन तेंदुलकर के जीवन की कहानी दर्शायी) और आग से खेलकर
दो लड़कियों ने भी काफी प्रभावित किया वे पहले जीत के दावेदार थे, लेकिन वे
अगले दौर के लिए आगे नहीं बढ़ सके, उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए यह हमारा
तरीका था. "
बॉलीवुड
के सक्सेसफूल सिंगर में से एक मिका सिंह जो की डिवाइन टच नमक एक संस्था
भी चलाते है, वे इस संस्था द्वारा बालिका ओ का ख्याल रखते है। एंटरटेनमेंट
के लिए कुछ भी करेगा इस शो में एक लड़की ने जब परफॉर्म किया तब वे काफी
भावुक हो गए और मिका ने उस लड़की के कला की दाद देते हुए ५१००० हजार इनाम
में दिए। जब मिका से उनकी चैरिटी के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा"
में १५ सालों से सामाजिक कार्यो में जुटा हुआ हु,लेकिन ४ साल पहले मैने
फैसला किया एक 'इन जी ओ' ओपन करू जो की गरीब लड़कियों की मदत करे जिने अपनी
पढ़ाई या शादी के दौरान कुछ दिक्कत आती हो। में अपनी कमाई में १० प्रतिशत
हिस्सा मेरी इस संस्था को देता हु। जब में एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा
के सेट पर पहुचने के पहले मेने ऐसा कोई फैसला नहीं किया था की में पैसे
इनाम में दूंगा,लेकिन इन स्पर्धकों से में इतना प्रभावित हुआ की, उनको
प्रोहत्साहित करने के लिए उसी समय मेने पैसे देना के फैसला किया तथा शान ने
भी ५१००० रूपये इनाम में दिए।
----------------------------- ------------------------------ ------------------------------ ------
Shaan and Mika Singh’s Act Of Kindness
Television
reality show, Entertainment Ke Liye Kuch Bhi Karega, recently welcomed
star guest Mika Singh and Shaan. The singers who will be making their
acting debuts in their upcoming comedy-caper Balwinder Singh Famous Ho
Gaya were moved deeply after seeing some of the performances in the
show.
Both
Mika and Shaan who attended the show to promote their movie were
brimming with emotions after seeing some groundbreaking performances by
the contestants. The singers were so impressed that they gifted an
amount of 2,07,000 to the contestants.
When questioned about his surprising gesture, Shaan said, “It was Mika’s initiative actually. He decided to gift the contestants`21,000
and I also got inspired. I was particularly impressed by this sand
artiste Hariharan (he drew Sachin Tendulkar’s life story in four
sketches) and the girls who performed a skipping act through fire. They
were the prime contenders but they couldn’t make it to the next round
and this was our way of encouraging them.”
Mika
who is one of the successful singers in Bollywood also runs an NGO –
Divine Touch, which takes care of girl child. Mika was touched by the
girls’ performance in the show that he gifted them 51,000. The singer
was questioned about his interest in charity and his NGO, he said, “For
the last 15 years, I have been doing some social work but four years ago
I decided to start a NGO to help girls who are poor, cannot afford
education or have problems during marriage. I contribute 10 per cent of
my earnings to the organization. When I went on the sets of EKLKBK I had
not planned to donate money, but I was so impressed with the
performances that on the spot I decided to gift money to encourage them.
Even Shaan decided to be generous and donated `51,000 from his pocket.”