एक दिन साहील तेज बुखार से तपे हुए थे , लेकिन दिन का शूट भी पूरा करना था तो क्या साहील तपे हुए बदन से ही सुबह सुबह सेट पर पहुंच गए और शूटिंग में देरी न हो इसलिए सेट का पूरा जायजा लिया। बुखार होते हुए भी वे डायरेक्ट करते रहे तथा अपने हिस्सेका का एक्टिंग सीक्वेंस भी पूरा कर लिया।
----------------------------- ------------------------------ ------------
One day Saahil was running a very high temperature, yet he was on the sets from morning to ensure that there was no delay in the shooting schedule. Despite his illness he continued to direct and even finished some work for his acting sequences.