BEST OFFERS

Tuesday, 29 July 2014

असिन ने किया उनके अंग और आंखें दान करने का वादा।

असिन ने किया उनके अंग और आंखें दान करने का वादा।


​    अभिनेत्री असिन को हम सभी उनके ​सामाजिक और परोपकार के लिए जानते है , और आगे भी यह सब जारी रखते हुए असिन ने यह वादा किया है की उनकी मृत्यु के पश्चात वे अपने अंग और आँखो का दान करेगी। असिन का अच्छे और सामाजिक कार्यो को हमेशा ही समर्थन रहा है यह पहली बार नहीं है, इससे पहले असिन ब्लड डोनेशन कैंप में ब्लड भी डोनेट कर चुकी है।  

​असिन अंग दान और आँख दान पर कहती है "​ यह कुछ ऐसा है जो हमेशा से करना चाहती थी । में आशा करती हु मेरे इस कदम से लोगो में जागरूकता बनासकु और इस अच्छे कार्य में और ज्यादा लोग जुड़े तो जरुरत मंद लोगो को यह एक बड़ी मदत होगी।

अभिनेत्री असिन अपनी आगमी फिल्म शुक्ला निर्देशित "ऑल इज़ वेल"  अभिषेक बच्चन के साथ नजर आएगी।


​------------------------------------------------------------------------------------​

Asin Pledges To Donate Her Eyes, Organs!!

Actress Asin is known for her charitable endeavors and carrying forth her philanthropy she has pledged to donate her eyes and organs post-obituary.

This is not the first time the actress has extended her support towards those in need. In the past she has donated blood in a blood donation camp as well.
 
Confirming the news on donating her eyes and organs Asin said, “It is something I’ve wanted to do for a while now. I hope to encourage people to make a pledge and join me in helping those in need.”

The actress will be seen next in Umesh Shukla’s ‘All Is Well’ opposite Abhishek Bachchan.

Crompton Launches New Range of Decorative Wall Lights Providing a Perfect Blend of Uniqueness & Aesthetics

December 16, 2024, Mumbai – Crompton Greaves Consumer Electricals Limited, renowned for its dedication to quality and innovative...