BEST OFFERS

Tuesday, 22 July 2014

फराह खान ने कहा बॉलीवुड के नेक्स्ट आइटम बॉय है साहील प्रेम।

फराह खान ने कहा बॉलीवुड के नेक्स्ट आइटम बॉय है साहील प्रेम।

​ आइटम गर्ल्स से आगे बढ़ते हुए साहील प्रेम यह हीरो अब सबसे पहले आइटम बॉय का ट्रेंड ​स्थापित करेंगे। अभिनेता साहील प्रेम अपनी आगामी डांस से भरपूर फिल्म मॅड अबाउट डांस से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे है , इस अभिनेता ने अपने हुनर से बॉलीवुड टॉप कोरियोग्राफर फराह खान को अपने डांस से काफी प्रभावित किया है। 

​फराह मॅड के ट्रेलर लॉन्च पर भी मौजूद रही इस लॉन्च के दौरान इस फिल्म के बारे में अपना मत व्यक्त किया उन्होंने कहा " मेने यह फिल्म मॅड  देखि है और  कुछ बाते इससे पहले हमने कभी किसी इंडियन फिल्म में नहीं देखि है। इस फिल्म में साहील का डांस फॉर्म सराहनीय है। इस फिल्म का डांस बॉलीवुडाइज नहीं है अगर हम दूसरे डांस फॉर्म के बारे में कहे तो। साहील एक सुपर डांसर है और मुझे यह यकीन है की वे बॉलीवुड के अगले आइटम बॉय बनेंगे। ​

"
​एस्सेल विज़न प्रस्तुत और ​
पांच रूपया बारा आना प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड" निर्मित फिल्म " मॅड अबाउट
डांस "और साहील प्रेम (रागिनी एम एम एस २ फेम ) तथा अम्रित मघेरा (लैक्मे का
​ ​
फेमस चहरा)  और इंटरनेशनल डांसर सलाह इन द्वारा अभिनीत यह फ़िल्म 22 अगस्त 2014
​ ​
को सभी सिनेमाघरो में प्रदर्शित होगी।


​-----------------------------------------------------------------------------------------------------------​


Farah Khan Calls Saahil Prem The Next ‘Item Boy’ Of Bollywood
Move over, item girls! Saahil Prem is here to
​​
pioneer the trend of ‘item boys’! The actor, who will be making his directorial debut with dance extravaganza ‘MAD’, seems to have impressed none other than Bollywood’s top choreographer Farah Khan with his moves on the dance-floor.
Farah, who was present at the trailer launch event of the film, said, “The dance I see in M.A.D is probably something we have never seen on Indian screens before.
​​
What`s admirable is that Saahil has kept the dance form true to what it is. The film has not ‘Bollywood-ized` any of the dances. Saahil is a superb dancer and am sure he will be the next ‘item boy’ of Bollywood!”
Presented by Essel Vision and produced by Paanch Rupaiya Barah Aana, Mad About Dance starring Saahil Prem, Amrit Maghera and international dancer Salah, is scheduled to release on August 22.

Crompton Launches New Range of Decorative Wall Lights Providing a Perfect Blend of Uniqueness & Aesthetics

December 16, 2024, Mumbai – Crompton Greaves Consumer Electricals Limited, renowned for its dedication to quality and innovative...